City Post Live
NEWS 24x7

मधुबनी : विद्युत अधीक्षण अभियंता ने हाइपरटेंशन तथा नये केबल पोलों का निरीक्षण किया

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

मधुबनी : विद्युत अधीक्षण अभियंता ने हाइपरटेंशन तथा नये केबल पोलों का निरीक्षण किया

सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी जिले के जयनगर शहर के मेनरोड में जल्द ही 120 एम का डबल सर्किट लगेगा. उपभोक्ताओं के लाईन खराब होने पर मोबाइल से शिकायत भी दर्ज होगा. इतना ही नहीं सड़क पर लगे बेकार 26 विद्युत पोल डिस्मेंटल किया जायेगा. विद्युत अधीक्षण अभियंता दरभंगा सुनील कुमार दास ने बुधवार को जयनगर पहुंचकर शहर के मेनरोड में लगे हाईपरटेंशन तथा नए केबल पोलों का निरीक्षण किया. वे वाटरवेज चौक से शहीद चौक तक सड़क पर लोहे के लगे बेकार विद्युत पोलों के डिसमेंटल कार्य का भी जाएजा लिया और सड़क किनारे से दो दिन के भीतर हटाने का निर्देश दिया. उनके साथ मधुबनी कार्यपालक अभियंता अजय कुमार, सहायक अभियंता जयनगर सतपाल सिंह, ईस्ट इंडिया कम्पनी के इंजीनियर सुनील साऊ, जेई रवि कुमार समेत अन्य कर्मी थे. विद्युत एसी श्री दास ने सड़क के पुरब लगे नये केबल पोल के डीपी में लग रहे आग तथा गुणवत्ता के लिहाज से डबल सर्किट लगाने का निर्देश दिया, ताकि डीपी में आग नहीं लगे. साथ ही अधिकारियों को मेन्टेनेंस रखने का सख्त निर्देश दिया. ताकि लूज कनेक्टर के कारण कोई प्रोबलम न हो सके.

उन्होंने वर्ष 2016 में लगाये गये केबल तारों के अबतक चार्ज नहीं होने पर दुख जाहिर करते हुये, उसे हरहाल में शनिवार तक चार्ज कराने का निर्देश दिया. इस मौके पर जयनगर चैम्बर के सचिव पवन यादव ने डीपी के गुणवत्ता ठीक करने तथा उपभोक्ताओं के लाईन खराब होने पर एक कम्पलेन पर मोबाइल कर्मी को पहुँचने का निर्देश दिया. जिससे उपभोक्ताओं का लाईन ससमय ठीक हो सके. इस पर एसी ने एक मोबाइल फोन युक्त कर्मी की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया. फोन को सार्वजनिक करने तथा बिना किसी सरचार्ज के आठ घंटे के भीतर लाईन ठीक कराने का आश्वासन दिया. बता दें कि बिजली ठीक करने के नाम पर लाईनमेन की मनमानी से उपभोक्ताओं को परेशान हो रही है. ईई ने उपभोक्ताओं से अपील की. कि सर्विस लाईन ठीक करने के एवज में एक भी पैसा नहीं दें. यदि फिर भी कर्मचारी मनमानी करे तो फोन कर शिकायत दर्ज कराएं.

मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.