City Post Live
NEWS 24x7

चुनाव आयोग:कांग्रेस की आपति के बाद,अब मतगणना पर केवल सीसीटीवी रखेगा नजर

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

चुनाव आयोग:कांग्रेस की आपति के बाद,अब मतगणना पर  केवल सीसीटीवी रखेगा नजर

सिटी पोस्ट लाईव -कांग्रेस ने एक बार फिर चुनाव आयोग से मतगणना को लेकर शिकायत की है.इससे पहले कांग्रेस एवं अन्य विपक्षी पार्टियां ईवीएम से चुनाव कराने पर भी प्रश्न चिन्ह उठा चुके हैं. लगभग सभी विपक्ष का कहना था कि चुनाव वैलेट पेपर से ही कराया जाय.लेकिन चुनाव आयोग ने उनकी बातों एवं तर्कों को नहीं माना था.अब एक बार फिर मतगणना को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी कि मतगणना में जियो की बजाय बीएसएनएल का वेबकास्टिंग में नेटवर्क का उपयोग होना चाहिए. साथ ही कांग्रेस ने इस बात पर भी आपत्ति जताई है कि वेबकास्टिंग के काम का ठेका गुजरात की कंपनी संघवी इन्फोटेक को क्यों दिया गया. जानकारी के मुताबिक जब इस कंपनी के कुछ इंजीनियर जब भोपाल और सागर में वेबकास्टिंग के लिए कैमरे इंस्टॉल कर रहे थे, तब कांग्रेसियों ने उनका नाम पूछा था.जिससे पता चला था कि वह गुजराती है .जिसके बाद कांग्रेस ने प्रश्न चिन्ह उठाते हुए विवाद किया था.

इसके बाद कांगेस के हंगामा को देखते हुए चुनाव आयोग ने मतगणना के समय केवल सीसीटीवी से नजर रखने की बात की है.अब मतगणना के समय न तो बेबकास्टिंग होगी न तो वाई फाई नेटवर्क का इस्तेमाल होगा.यह फैसला चुनाव आयोग ने देर रात रविवार को लिया.कांग्रेस ने वेबकास्टिंग के लिए जियों के इस्तेमाल पर भी सवाल उठाए थें.कांग्रेस ने इसके लिए बीएसएनएल की मांग की थी.

इस सन्दर्भ में कांग्रेस का कहना है कि जब भारत निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश का खुद का डोमेन (प्लेटफॉर्म) है तो मतगणना की जानकारी देने के काम किसी निजी कंपनी के हाथों में क्यों सौंपा गया. कांग्रेस के प्रतिनिधि मंडल ने मध्यप्रदेश के निर्वाचन सदन पहुंचकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को आपत्ति दर्ज कराई. पहले तो कांग्रेस की आपत्ति को खारिज कर दिया गया लेकिन बाद में देर रात ये निर्णय लिया गया.

अगर वेबकास्टिंगकी बात करें तो इसे एस प्रकार से समझा जा सकता है –यह एक वीडीयो कैमरा होता है जिसे मतगणना केंद्र में लगाया जाता है.यह सेंट्रलाइज्ड सर्वर से जुड़ा होता है.जिससे  भारत निर्वाचन आयोग एवं राज्य निर्वाचन आयोग जुड़ा होता है.इसका सीधा प्रसारण आयोग देखते हैं.इससे सारी चुनावी मतगणना की गतिविधियों पर नजर रखा जाता है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.