City Post Live
NEWS 24x7

इलाज कराने आए बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला, लोगों ने जमकर किया हंगामा

इलाज के दौरान हुई मौत

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

इलाज कराने आए बुजुर्ग को ट्रक ने कुचला, लोगों ने जमकर किया हंगामा

सिटी पोस्ट लाइव : समस्तीपुर जिले के अंगारघाट थाना के रेबाड़ी गांव निवासी 60 वर्षीय जगदीश राय, ईलाज कराने कुशवाहा रोड समस्तीपुर में डॉक्टर आर के सिंहा के यहाँ आये थे. अपनी बेटी-दामाद को सामने स्थित चौराहे पर लेने जाने के दौरान एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. इस हादसे में उनके दोनों जांघों के ऊपर ट्रक का पहिया चढ़ गया. हालांकि शोर शराबे के बाद ट्रक चालक ने त्वरित ब्रेक लगा दिया. कुछ लोगों ने चालक को पकड़ लिया लेकिन स्थानीय लोगों ने सुझबूझ का परिचय देते हुए, उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर पहुँचे और पुलिस के साथ मिलकर ट्रक को उठाया और घायल को निकलकर सदर अस्पताल ले गये.मरीज की स्थिति नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे वहां से रेफर कर दिया. जिसके बाद उसे एक निजी क्लिनिक में ले जाया गया. लेकिन वहां से भी डॉक्टरों ने PMCH रेफर कर दिया. लेकिन उनकी मौत ईलाज के दौरान निजी अस्पताल में ही हो गई. इस खबर के बाद परिजनों में मातम पसर गया, जबकि मृतक की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. बता दें इस दौरान बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा किया. स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जबकि सही समय पर इलाज न मिलने से लोग बेहद खफा हुए. इस दौरान मौके पर भाकपा माले के सुरेंद्र प्रसाद सिंह, विष्णुदेव प्रसाद, मो० सगीर आदि ने 20 कि मी गति सीमा लागू करने, चौराहा पर ब्रेकर बनाने, सड़क के दोनों ओर बने पैदल रास्ता को दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण से मुक्त कराने, मृतक को 5 लाख रुपये मुआवजा देने समेत अन्य मांग की.

समस्तीपुर से नवीन कुमार वर्मा की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.