सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: एसपी मणिलाल मंडल ने कहा है कि ईद व अलविदा की नमाज लॉक डाउन के मद्देनजर जारी गाइड लाइन के तहत अपने अपने घरों में रहकर ही अदा करें। सामूहिक रूप से अथवा भीड़ बनाकर नमाज अदा करने वालों के खिलाफ सख्त व नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ये बातें उन्होंने गुरुवार को नगर थाना में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं। उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि मुस्लिम समुदाय जिस तरह लॉक डाउन के निर्देशों का विधिवत पालन करते आ रहे हैं आगे भी वैसा ही करेंगे, ताकि कहीं कोई विधि व्यवस्था की समस्या न पैदा हो।
क्योंकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के मद्देनजर लॉक डाउन के दौरान सभी समाज के सामूहिक रूप से किए जाने वाले धार्मिक कार्यकलापों पर पूर्णतः रोक लगा दी गई है। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि पूर्व में भी कई त्योहार सरहुल,रामनवमी,शब ए बारात आदि पर्व पर जिले के लोगों ने इन नियमों का अक्षरश: पालन किया है। कोरोना से लड़ाई के लिए सभी ने मिलकर शासन-प्रशासन का सहयोग किया है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि लोग आगे भी सहयोग करेंगे।
Comments are closed.