City Post Live
NEWS 24x7

संजीवनी बिल्डकॉन मामले में ईडी ने करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी की अटैच

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

संजीवनी बिल्डकॉन मामले में ईडी ने करोड़ों रुपये की प्रॉपर्टी की अटैच

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: प्रर्वतन निदेशालय (ईडी )ने संजीवनी बिल्डकॉन मामले में कार्रवाई करते हुए गुरुवार को  23 डिसमिल जमीन जब्त की है। ईडी के उप निदेशक सुबोध कुमार के आदेश के बाद बरियातू में करोड़ों रुपये कीमत की करीब 23 डिसमिल जमीन जब्त की गयी। तीनों जमीन बरियातू थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर प्लॉट नंबर 709 एफ 6.61 डिसमिल, प्लॉट नंबर 709 ए 8.26 डिसमिल और प्लॉट नंबर 709 सी 8.26 डिसमिल शामिल हैं।  यह जमीन पीपी लाला और श्यम किशोर गुप्ता के नाम से है। जमीन और घर का ख्वाब दिखाकर लगभग 600 करोड़ से अधिक रुपए लेकर भागने वाली कंपनी संजीवनी बिल्डकॉन के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। संजीवनी बिल्डकॉन के द्वारा राजधानी रांची के रातू, नगड़ी, ओरमांझी और नामकुम अंचल में गलत तरीके से जमीन खरीदी गयी थी। उल्लेखनीय है कि 8 नवंबर को  रांची के कांके थाना क्षेत्र के होचर की 29. 6 डिसमिल जमीन को को अटैच किया गया था। इस जमीन की कीमत करोड़ों में आंकी गई है। यह जमीन कंपनी के एक निर्देशक श्याम किशोर गुप्ता के नाम पर है। साथ ही ईडी ने रायपुर में भी संजीवनी बिल्ली कौन के एक घर को अटैच कियाथा, जिसकी मालकिन अनामिका नंदी थी। उल्लेखनीय है कि रांची में संजीवनी बिल्डकॉन , ऐश्वर्या सिटी और डायना सिटी सहित 18 आवासीय परियोजनाओं में सस्ती दरों पर फ्लैट मुहैया करवाने के नाम पर सैकड़ों लोगों के साथ ठगी की थी। मामले में 2012 में रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कुल 33 प्राथमिकी दर्ज की गई थी। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से पुलिस ने जयंत दयाल नंदी, अनामिका नंदी, अनीता नंदी, अरविंद सिंह, आरपी वर्मा ,पीके गुप्ता, अब्दुल वहाब और मोहम्मद शमीम सहित अन्य को आरोपी बनाया था। इससे पूर्व भी ईडी की टीम ने संजीवनी बिल्डकॉन की कुल 111 प्रॉपर्टी को अटैच किया था। इनमें 10 प्रॉपर्टी रांची के कांके बरियातू और अरगोड़ा क्षेत्र में था। ईडी की ओर से अटैच की गई इन 11 प्रॉपर्टी की कीमत कुल 1.56 करोड़ बताया गया था।

वर्ष 2012 में हुआ था घोटाले का खुलासा

इस घोटाले का मास्टरमाइंड कंपनी का प्रबंध निदेशक जयंत दयाल नंदी अब तक फरार है। वर्ष 2012 में घोटाले का खुलासा हुआ था।  घोटाले के बाद विदेश भाग चुके नंदी को पकड़ने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.