सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर के बाबा मंदिर में प्रवेश करने से पहले दिखाना होगा ई पास एवं एक प्रमाण पत्र । बैजनाथ धाम मंदिर सीमित संख्या में श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है इसको लेकर श्रद्धालुओं के पूजा के लिए गाइडलाइन जारी की है जिसमें ई पास होना अनिवार्य है साथ ही एक पहचान पत्र भी होना आवश्यक है । 200 की संख्या में श्रद्धालुओं को जिला प्रशासन पूजा करा रही है। पूजा करने के लिए झारखंड दर्शन डॉट nic.in पर पहले ई पास के लिए फॉर्म भरना होगा साथ ही केवल झारखंड के वासियों के लिए ही पूजा करने की अनुमति दी गई है। आज वीआईपी गेट के द्वार से श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश कराया गया जहां सबसे पहले श्रद्धालुओं का हैंड सैनिटाइज करके एवं थर्मल स्कैनिंग करके उनके ई पास एवं परिचय पत्र का सत्यापन किया गया।
Read Also
सत्यापन जिला अनुमंडल पदाधिकारी विशाल सागर एवं प्रशिक्षु आईएएस के देखरेख में कराया गया, साथ ही आज से बाबा के गर्भ गृह में अरघा भी लगाया गया ताकि दर्शन करने श्रद्धालु अगर जल फूल लेकर आते हैं तो बाबा तक पहुंच सके। देवघर डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह के द्वारा बताया गया कि पूजा की विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को मंदिर के अंदर प्रवेश कराया जा रहा है साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रुप से ध्यान रखा जा रहा है । वही आज देवघर विधायक नारायण दास भी बाबा मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी में इस तरह से व्यवस्था करके श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही अच्छा किया , साथ ही उन्होंने बताया कि इस व्यवस्था से अगर दर्शन कराया जाय तो किसी को कोई परेशानी नहीं होगी साथ ही बाबा का दर्शन भी कर सकेंगे।
Comments are closed.