सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: दामोदर वैली कारपोरेशनने बकाया बिल को लेकर सरकार पर दबाव बनाना शुरू कर दिया है। डीवीसी के अधिकारियों ने 18 घंटे बिजली कटौती शुरू कर दी है। 10 मार्च से जारी यह कटौती लोगों के जीवन को प्रभावित कर रही है। रामगढ़ वासियों को भारी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। जिले में मात्र 6 घंटे बिजली आपूर्ति हो पा रही है। इस वजह से लोगों के आम जीवन पर प्रभाव पड़ा है। सरकार द्वारा बकाया बिल नहीं देने पर डीवीसी ने बिजली की कटौती शुरू कर दी है। इसका प्रभाव राज्य के 7 जिलों पर पड़ेगा। इन जिलोंमें हर दिन 18 घंटे तक बिजली की कटौती की जा सकती है। डीवीसी का कमांड क्षेत्र हजारीबाग, चतरा, कोडरमा, रामगढ़, बोकारो, धनबाद और गिरिडीह है। यहां प्रतिदिन 18 घंटा बिजली कटौती की जा रही है। विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता सोनाराम सोरेन ने बताया कि भाजपा के पिछले 5 साल के कार्यकाल में डीवीसी का जेवीएनएल पर 4955 करोड़ रुपये बकाया है। इसके भुगतान के लिए डीवीसी ने 25 फरवरी तक भुगतान करने को कहा था। बकाया बिल का भुगतान नहीं होने पर 50 प्रतिशत बिजली काटने की बात कही थी। रामगढ़ जिले में बिजली कटौती जारी होने के बाद सिर्फ 6 घंटे की बिजली आपूर्ति का समय भी जारी किया गया है इसमें सुबह 3:10 से 5:10 तक, सुबह:11:10 से 13:10 तक और शाम 7:10 से 9:10 तक बिजली आपूर्ति की जाएगी। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि डीवीसी इस समय में फेरबदल भी कर सकता है। लेकिन फिलहाल लोगों को हो रही परेशानी में बिजली विभाग कोई मददनहीं कर पा रहा है।
Comments are closed.