City Post Live
NEWS 24x7

दुमका: वर्ष 2019-20 का सलाना बजट होगा 654 करोड़ रूपये

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

दुमका: वर्ष 2019-20 का सलाना बजट होगा 654 करोड़ रूपये

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय की सिंडिकेट की बैठक शनिवार को हुईं। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो मनोरंजन प्रसाद सिन्हा ने की। इसमें मुख्य रूप से बजट 2019-20 पर चर्चा हुआ। बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्तावित सालाना बजट 654 करोड़ अनुमोदन किया गया। कुल बजट में विश्वविद्यालय स्थापना के मद में 214 करोड़, डिमांड प्रोजेक्ट मद में 138 करोड़ एवं नये परियोजना के मद में 302 करोड़ निधारित है। साथ ही पिछले बैठक में लिए गये अन्य निर्णयों का आंशिक संशोधन के साथ अनुमोदन किया गया। अब परीक्षा के साथ-साथ छात्रों का पंजीयन होगा। वहीं एसपी कॉलेज के संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ धन्नजय मिश्रा पर लगे आरोप विश्वविद्यालय के चतुर्थवर्गीय महिला कर्मी को प्रताड़ित करने के मामले में विश्वविद्यालय अनुशासन समिति में एक इंक्रीमेंट काटने का निर्णय लिया गया था। समिति के निर्णय को अनुमोदित करते हुए दोनों पक्षों में वार्ता की पहल का प्रयास करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद पुनः समीक्षात्मक निर्णय लिए जाने पर चर्चा हुई। वहीं परीक्षा समिति के लिए गये निर्णय कि अब चालान कटवा छात्र सीधे विभाग में जमा करेंगे और विभाग से प्रवेश पत्र निर्गत होगा का अनुमोदन किया गया। एक अन्य मामले में हाई कोर्ट द्वारा विश्वविद्यालय के विरूद्ध दंड निर्धारित करने के मामले में निर्णय लिया गया कि जिन पदाधिकारियों की गलती से न्यायालय दंड निर्धारण की है। संबंधित पदाधिकारी के वेतन से राशि की कटौती की जायेगी। यहां बता दें कि विश्वद्यालय के विरूद्ध एक छात्र ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। जिसमें न्यायालय ने संबंधित पदाधिकारियों को तीन बार उपस्थित होने का निर्देश दिया था। न्यायालय में उपस्थित नहीं होने के स्थिति में न्यायालय ने विश्वविद्यालय प्रशासन को 2.50 लाख रूपये का जुर्माना निर्धारित किया था। छात्र परीक्षा विभाग के विरूद्ध प्रमाण पत्र समस्या से संबंधित गुहार लगाया था। अन्य मामले में सदस्य धर्मेर्द्र कुमार ने बीबीए व बीसीए के छात्रों परीक्षा शुल्क में कमी को लेकर परीक्षा समिति की बैठक में निर्णय लिए जाने पर सहमति बनी। सदस्य धर्मेंद्र कुमार ने बीएसके कॉलेज बड़हरवा के शिक्षकों के पंचम बेतनमान भुगतान के संबंध में उठाये सवाल पर निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार के प्राप्त पत्र के आलोक में कार्रवाई की जायेगी। सदस्य हरीश कुमार इंटर कोर्स के पूरक परीक्षा में उर्त्तीण छात्रों का कला एवं वाणिज्य में नामांकन के संबंध में राज्य सरकार को पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। खेलपदाधिकारी सह सदस्य डॉ रंजीत कुमार सिंह के खिलाड़ियों के बीमा करवाने के दिशा में कुलपति ने समीक्षा के बाद निर्णय लेने को आवश्वस्त किया। डॉ सिंह ने प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों को किसी प्रकार के हानी होने के स्थिति में ग्रुप बीमा करवा लाभ दिलाने का मुद्दा उठाया था। बैठक में प्रतिकुलपति डॉ हनुमान प्रसाद शर्मा, कुलसचिव डॉ ध्रुव नारायण सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.