City Post Live
NEWS 24x7

तबादले को लेकर डीएसपी ने सोशल मीडिया पर साझा किया अपना दुख

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

तबादले को लेकर डीएसपी ने सोशल मीडिया पर साझा किया अपना दुख

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: तबादलों को लेकर खूंटी जिले में तैनात डीएसपी किशोर कुमार रजक ने सोशल साइट पर मंगलवार को अपना दुख साझा किया है। अपने सोशल साइट पेज पर रजक ने लिखा है कि बचपन से अभीतक किसी भेदभाव का शिकार नहीं हुआ लेकिन अब मेहनत और ईमानदारी बेमानी लगने लगी है।

तबादले को लेकर डीएसपी ने सोशल मीडिया पर साझा किया अपना दुख

उन्होंने लिखा है कि एसआईआरबी टू खूंटी में दो डीएसपी की एक महीने पहले ही पोस्टिंग हुई थी लेकिन सोमवार को उनका ट्रांसफर हो गया। एसआईआरबी में अभी वे अकेले ही हैं। उनका कहना है कि असम, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और राजस्थान में उन्हें ड्यूटी के लिए भेजा जा चुका है। झारखंड के भी कई जिलों में वे अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने लिखा है कि अपने अन्य मित्रों की तरह स्थायी रूप से कहीं काम नहीं कर पाने के कारण मानसिक रूप से परेशान हैं। पांचवीं जेपीएससी में चयनित होकर डीएसपी बने किशोर कुमार रजक झारखंड के बोकारो के रहने वाले हैं। गौरतलब है कि राज्य सरकार की ओर से डीएसपी स्तर के 45 अधिकारियों का सोमवार देर रात तबादला किया गया है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.