डीआरएम ने रखितपुर सहित कई स्टेशनों का किया निरीक्षण
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद रेल मंडल के डीआरएम अनिल कुमार मिश्रा ने रखितपुर सहित विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण किया।गुरुवार को निरीक्षण के दौरान रखितपुर स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान डीआरएम मिश्रा ने कहा कि प्रधानखंटा से लेकर पाथरडीह तक के स्टेशनों पर निरीक्षण के दौरान समस्याओं से अवगत हुए हैं। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रेल कर्मियों के जर्जर भवन, दरवाजे विहीन शौचालय और ट्रैक की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने समस्याओं के समाधान कराने का आश्वासन मिला। उन्होंने रखितपुर स्टेशन पर स्वर्णरेखा एक्सप्रेस के ठहराव के लिये जानकारी लेेेकर कोई निर्णय लेने का आश्वासन दिया। प्रधानखंटा स्टेशन पर ओवरब्रिज नहीं होने के संबंध में उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मामले पर भी विचार किया जाएगा। इस मौके पर आमझर पंचायत के मुखिया संतोष रवानी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल डीआरएम से मिला एवं पांच सूत्री मांग पत्र उन्हें सौंपा। ज्ञापन में स्वर्णरेखा एक्सप्रेस का ठहराव, झरिया-बलियापुर मुख्य मार्ग से रखितपुर स्टेशन तक लाइट की व्यवस्था, प्लेटफॉर्म तथा फुटओवर ब्रिज बनाना एवं प्लेटफार्म को ऊंचा किए जाने की मांग की।
Comments are closed.