City Post Live
NEWS 24x7

बीएयू के प्रभारी कुलपति बने डॉ. आरएस कुरील 

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

बीएयू के प्रभारी कुलपति बने डॉ. आरएस कुरील 
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: डॉ. आरएस कुरील को बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) का प्रभारी कुलपति बनाया गया है। इस संबंध में मंगलवार को राजभवन सचिवालय ने अधिसूचना जारी दी  है।  मंगलवार को ही प्रभार ग्रहण करने के बाद कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर में बिरसा भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे पूर्व कुलपति डॉ. कौशल के अच्छे कार्यों को जारी रखेंगे तथा उसे और बढ़ने का प्रयास करेंगे। इसके बाद उन्होंने प्रबंध पार्षद कक्ष में विश्वविद्यालय के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की और सभी के साथ मिलजुलकर विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाने की अपील की। उल्लेेखनीय है कि राजभवन ने फरवरी 2017 से कार्यरत बीएयू के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल का इस्तीफा 8 जुलाई के प्रभाव से स्वीकार कर लिया। डॉ. कौशल सोलन, हिमाचल प्रदेश स्थित डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति नियुक्त किये गए हैं। बीएयू में निदेशक प्रसार शिक्षा के रूप में फरवरी 2019 से कार्यरत डॉ. कुरील वर्ष 2010 से 2013 तक नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या और 2013 से 2017 तक डॉ. भीमराव अम्बेडकर सामाजिक विज्ञान विश्वविद्यालय, इंदौर के कुलपति रह चुके हैं। सितम्बर 2017 से फरवरी 2019 तक वे भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, दिल्ली में निदेशक के रूप में कार्यरत रहे। डॉ. कुरील सस्य विज्ञान में एम एससी तथा उद्यान विज्ञान में पीएचडी हैं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.