शिक्षक बहाली में तीन अभ्यर्थियों के कागजातों पर संदेह : डीडीसी
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता में सफल तीन अभ्यर्थियों के कागजातों पर काउंसिलिंग के दौरान पदाधिकारियों ने संदेह जताया है । अभ्यर्थी कुमुद रंजन साहा द्वारा प्रस्तुत दस्तावेजों पर डीडीसी राम निवास यादव ने संदेह जताते हुए कहा कि वे इस मामले को कर्मचारी चयन आयोग के संज्ञान में लाया जाएगा । उल्लेखनीय है कि कुमुद रंजन साहा पर फर्जी निवास प्रमाण पत्र के आधार पर चयनित होने का आरोप लगाते हुए कई अभ्यर्थियों ने अपनी शिकायत दर्ज करायी है । इन अभ्यर्थियों ने इस मामले को सीएम जनसंवाद में भी ऑनलाइन दर्ज कराया है । इसके अलावा डीडीसी ने अन्य और दो अभ्यर्थियों के कागजातों को भी संदेह के घेरे में बताया है । उधर जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनी देवी ने बताया कि अभी काउंसिलिंग का काम पूरा ही हुआ है । कर्मचारी चयन आयोग को संदिग्ध कागजातों को जांच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है ।
Comments are closed.