City Post Live
NEWS 24x7

डॉक्टर सम्मानीय हैं, प्रतिष्ठा पर आंच नहीं आने दें: बन्ना

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: कोरोना काल में जब पति-पत्नी के बीच दूरी बन गई थी, तब डॉक्टरों ने अपनी जान की बाजी लगाकर लोगों की जान बचाई। हम सीएम हेमंत सोरेन और अपनी तरफ से इन कोरोना वारियर्स डॉक्टरों का आभार प्रकट करने आए हैं। आप सब सम्मानीय हैं और आपकी प्रतिष्ठा पर आंच नहीं आने देंगे। यह कहना था राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का। वे आज झारखंड ऑप्थलमोलॉजिकल सोसायटी द्वारा वैश्विक महामारी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले नेत्र चिकित्सकों को प्रोत्साहित करने के लिए आयोजित कोरोना वॉरियर सम्मान समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड में चिकित्सकों की सुरक्षा और मरीजों और डॉक्टरों के बीच बेहतर समन्वय की स्थापना के लिए हमारी सरकार मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने पर गंभीरता से विचार कर रही है। हमने चार राज्यों के एक्ट को मंगाकर उसका अध्ययन किया है।

 

इसमें डॉक्टरों से गलत व्यवहार करने वालों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना और तीन साल तक की कैद की सजा का प्रावधान है। हमलोग कुछ संशोधनों के साथ झारखंड में जल्दी ही यह एक्ट लागू करना चाहते हैं। मैं मानता हूं कि डॉक्टर भगवान के रूप हैं।  इस अवसर पर डॉ. भारती कश्यप ने कहा कि वैश्विक संकट के दौरान पूरी दुनिया के चिकित्सक अपनी जान जोखिम मे डाल कर कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा कर रहे हैं, इसके बावजूद देश में कई जगहों पर उनसे अभद्र व्यवहार किया गया।

 

उनपर हमले हुए और कई स्थानों पर महिला चिकित्सक भी इसकी शिकार हुई हैं फिर भी हम बिना रुके बिना थके जनसेवा मे लगे रहे। इसलिए इस मंच से हम सरकार से आग्रह करते हैं कि डाक्टरों को एवं चिकित्सा संस्थानों को कानूनी संरक्षण प्रदान करने के लिए कानूनी प्रावधान लाया जाए। डॉक्टर से मार पीट के आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर कड़ी सजा दी जाए। झारखंड ऑप्थलमोलॉजिकल सोसायटी के सचिव डॉ. बिभूति भूषण ने कोरोना सम्मानित हुए सभी नेत्र चिकित्सकों, शहीद हुए चिकित्सकगण एवं पिछली वार्षिक वर्चुअल कांफ्रेंस के गोल्ड मैडल विजेताओं का संक्षिप्त विवरण समारोह के दौरान दिया।

 

 सोसाइटी के द्वारा आयोजित वार्षिक वर्चुअल कांफ्रेंस के मंजुल पन्त बेस्ट विडियो सत्र के विजेता डॉ. राहुल प्रसाद को गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया तथा डॉ. वी. एस. गुप्ता बेस्ट फ्री पेपर के लिए डॉ. बिभूति कश्यप को गोल्ड मैडल से सम्मानित किया गया। इंट्राम्यूरल ओरेशन के लिए डॉ ललित जैन को सम्मानित किया गया। स्वास्थ्य मंत्री के द्वारा सोसाइटी के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ हलीमुद्दीन को शॉल मोमेंटो के दिया गया। आमंत्रित अतिथि के रूप में झारखण्ड आई.एम.ए. सेक्रेटरी डॉ. प्रदीप सिंह, कोषाध्यक्ष डॉ. बीपी कश्यप, डॉ. राजीव गुप्ता और आईएमए. प्रेसिडेंट डॉ. शम्भू
सिंह मौजूद थे।

 

समारोह में सम्मानित होने वाले चिकित्सक
डॉ नागेंद्र पंडित, डॉ. भरत सिंह, डॉ. आशिमा रानी तिग्गा, डॉ. प्रियंका प्रियदर्शी, डॉ प्रीतीश प्रोनोय, डॉ सरवर आलम, डॉ स्मिता आनंद, डॉ तनीषा ओझा, डॉ पिंकी पाल, डॉ. नेहा शिल्पी, डॉ समरीन सरवर, डॉ सरोजिनी मुर्मू, डॉ. बिभा सिंह, डॉ कुमारी रीना सिंह, डॉ विवेक मिश्रा, डॉ शबाज हुसैन, डॉ. शक्तिनाथ सिंह, डॉ. पल्लवी पूर्णिमा सिंह, डॉ. आशिता ए.एस., डॉ. सुमन, डॉ पायल मुखर्जी, डॉ जयप्रकाश नरोलिया, डॉ. मृणाल सिंह, डॉ धीरेंद्र कुमार, डॉ सीमा, डॉ दीप्ति तिवारी, डॉ. सुचित्रा कुमारी, डॉ. विजय लक्ष्मी मीणा, डॉ. रूपा एपिल, डॉ. शेफा हबीब, डॉ. तरुणी कुमारी,डॉ. शिरिल संदीप सवाईयान, डॉ अंताभा बंद्योपाध्याय, डॉ आंचल प्रिया, डॉ. एमडी रघीब तौहीद, डॉ अनुपमा, डॉ शुभम हर्ष, डॉ. पल्लवी सिन्हा, डॉ शाजिया तबस्सुम, डॉ. शिल्पा हेमब्रोम, डॉ अभिषेक कुमार सिन्हा, डॉ अर्चना सिन्हा, डॉ. सरोजनी मुर्मू, डॉ. शिल्पा संचिता, डॉ. मयूरी भट्टाचार्य।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.