City Post Live
NEWS 24x7

श्रावणी मेले में भीड़ नियंत्रण में लाठी व बेंत का प्रयोग नहीं : डीजीपी

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

श्रावणी मेले में भीड़ नियंत्रण में लाठी व बेंत का प्रयोग नहीं : डीजीपी

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: झारखंड के पुलिस महानिदेशक कमलनयन चौबे ने कहा है कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले में इस बार भीड़ नियत्रण में लाठी और बेंत का प्रयोग नहीं किया जायेगा। कर्तव्यों के अनुपालन में पुलिस परिवार के सभी संवर्गों पदाधिकारी और कर्मी कावरिओं के साथ विनम्रता से पेश आयेंगे। पुलिस के लिए श्रावणी मेला में दो मूल मन्त्र रहेगा एक स्वच्छता और दूसरा विनम्रता। मेला परिसर  को स्वच्छ रखने में पुलिस अपना दायित्व का निर्वहन करेगी। डीजीपी देवघर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि  पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष मेले के लिए अधिक पुलिस फ़ोर्स  की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा की रैफ ,एनडीआरएफ ,एटीएस,बम डिस्पोजल दस्ता, डॉग स्क्वाड दस्ता भी मेले की व्यवस्था में निगरानी करेंगे। इसके आलावा काफी संख्या में पुलिस मुख्यालय से वायरलेस गाड़िया भी  मुहैया कराई गयी है । उन्होंने कहा की ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रहेगी।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.