धारा 370 का विरोध करने वालों का खाता नहीं खुलने दे : मुख्यमंत्री
सिटी पोस्ट लाइव, जमशेदपुर: मुख्यमंत्री रघुवर दास का जोहार जन आशीर्वाद यात्रा आज पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला-खरसावां जिले में है। मुख्यमंत्री का जमशेदपुर के खुदीराम बोस चौक, पटमदा प्रखंड और बोड़ाम में जनसंवाद कार्यक्रम है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने सरायकेला-खरसावां के नीमडीह, चांडिल और चौका में जनसभा को संबोधित किया। जन आशीर्वाद यात्रा के तहत शुक्रवार मुख्यमंत्री रघुवर दास और पश्चिम विधानसभा की विधायक सह मंत्री सरयू राय ने संयुक्त रूप से मानगो गोल चक्कर स्थित खुदीराम बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर यात्रा की शुरुआत की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़ों पटाखों के साथ दोनों मंत्रियों का स्वागत किया, अभिनंदन किया । यहां पर जनजातियों के पारंपरिक नृत्य भी देखने को मिले ।ऐसा पहली बार हुआ की मुख्यमंत्री और खाद आपूर्ति मंत्री दोनों एक साथ, एक मंच पर मिलकर एकजुटता का संदेश दिए। जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र मंत्री सरयू राय का विधानसभा क्षेत्र है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आम जनता को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में धारा 370 को खत्म किया। पूरा देश को एक बनाया ।उन्होंने कहा कि तीन तलाक को भाजपा ने तलाक दे दिया और हमारी मुस्लिम बहनों को एक सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर प्रदान किया। रघुवर दास ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि 370 समाप्त करने पर भी विपक्षियों को बहुत तकलीफ हुई। यह सब अगर प्रधानमंत्री ,मंत्री, विधायक, सांसद बनना चाहते हैं तो पाकिस्तान चले जाएं और वहां पर ही जो बनना चाहते हैं तो पाकिस्तान चले जाएं। हिंदुस्तान में वही राज करेगा जो देश की हित की बात करेगा । उन्होंने कहा कि हम मांगों की जनता से आशीर्वाद लेने आए हैं कि यहां पर ऐसे पार्टियों का खाता खोलने नहीं दे । इस अवसर पर सरयू राय ने हमारे जमशेदपुर संवाददाताओं को कहा कि चुनाव में समर्थन देने के लिए यह यात्रा निकाली गई है। जन आशीर्वाद यात्रा इसी उद्देश्य निकाली गई है।
Comments are closed.