रेहला कला में बना जिले का पहला मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: विश्रामपुर प्रखंड के रेहला कला गांव में पलामू जिले के पहले मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का उद्घाटन उपायुक्त डॉ. शांतनु कुमार अग्रहरि ने सोमवार को किया। राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय रेहला परिसर में इसे स्थापित किया गया है। मौके पर उपायुक्त ने कहा कि सरकार का मकसद आमजनों तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल बनाने का उद्देश्य ग्राम स्तर पर भी बच्चों को निजी स्कूलों की तरह माहौल प्रदान करना है। उन्हें इस योग्य बनाना है, कि वे आगे चलकर अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकें। गांव के नौनिहालों को स्कूल पूर्व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा और अच्छा शैक्षणिक वातावरण मिल सकेगा। इससे बच्चों का मानसिक तथा शारीरिक विकास होगा और वे आगे की शिक्षा को बेहतर ढंग से समझ पाएंगे।
Comments are closed.