जिला खनन पदाधिकारी ने सात अवैध क्रशरों को किया सील
सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़: जिला खनन पदाधिकारी उत्तम कुमार विश्वास ने गुरुवार को पाकुड़िया थाना क्षेत्र के तीन अलग-अलग स्थानों पर औचक छापामारी कर अवैध रूप से संचालित किए जा रहे सात पत्थर क्रशरों को सील कर दिया है। विश्वास ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली थी कि पाकुड़िया थाना क्षेत्र के अंगारगढ़िया, मटियाचुआं तथा राधानगर इलाके में अवैध रूप से पत्थर क्रशरों का संचालन किया जा रहा है। सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। मौके पर क्रशर संचालकों की अनुपस्थिति में उसके कर्मी क्रशर संचालन से संबंधित कोई भी कागजात नहीं दिखा सके। तुरंत सभी सात क्रशर प्लांट को सील कर दिया गया। साथ ही बताया कि संबंधित सभी क्रशर संचालकों को कागजात दिखाने को नोटिस जारी किया जा रहा है। जो उचित कागजात प्रस्तुत नहीं कर सकेंगे, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही नियमानुसार जुर्माना भी लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष पाकुड़िया थाना क्षेत्र में ही अवैध ढंग से संचालित पत्थर खदानों में छापेमारी कर पोकलेन, ड्रील मशीन, डंपर, हाइवा आदि तकरीबन तीन दर्जन से ज्यादा वाहनों को जब्त किया गया था।
Comments are closed.