City Post Live
NEWS 24x7

शहर में विशिष्ट योगदान देने वालों को ज्ञान इन्फ्राबिल्ड के बैनर तले किया गया सम्मानित

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

शहर में विशिष्ट योगदान देने वालों को ज्ञान इन्फ्राबिल्ड के बैनर तले किया गया सम्मानित

सिटी पोस्ट लाइव : विश्वकर्मा पूजा एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सुनील पांडेय एंड ब्रदर ने ज्ञान इन्फ्राबिल्ड प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले डेहरी स्तिथ अपने शाहाबाद रिसोर्ट में शहर में विशिष्ट योगदान देने वालो लोग को पुरस्कृत कर सम्मान दे कर मनाया। विश्वकर्मा पूजन के बाद सम्मान समारोह का विधिवत उद्धघाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन केक पूर्व विधायक सुनील पांडये, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रामानुज पांडेय, पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय, संतोष पांडेय ब्रदर के साथ काराकाट सांसद महाबली सिंह, डेहरी विधायक ई. सत्यनारायण सिंह यादव, पूर्व विधायक राजेश राज सहित अन्य अतिथिओ ने सँयुक्त रूप काट कर किया। पुरष्कार एवं सम्मान समारोह में चिकित्सा, सामाजिक, धर्मिक, शैक्षिक, कला-संस्कृती में विशिष्ट योगदान देने वालो के साथ पिछले पक्ति पर रहने वाले सफाईकर्मियों को भी मंच से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।

तकनीक-शिल्प के आदि पुरुष विश्वकर्मा का पूजन-समारोह दिन में पाली रोड स्थित पांडेय पैलेस में किया गया। देर शाम के सत्र में शाहाबाद रिसोर्ट में पुरष्कार एवं सम्मान समारोह और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें बिहार विधानसभा के पूर्व सदस्य सुनील पांडेय, बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य हुलास पांडेय, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रामानुज पांडेय और संतोष पांडेय ने विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी योगदान देने वाले व्यक्तियों को अंगवस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में शाहिद लांस नायक रविरंजन, सत्यनरायण यादव विधायक (पर्यावरण संरक्षण), चिकित्सा के क्षेत्र में
डॉ. एस. के. बोस, डॉ दरवारी, डॉ. पंकज गोविंद नारायण सिंह सतेंद्र मौर्य (खेल कूद) अताउल्लाह खान अल्वी (शिक्षा) (सनातन धर्म संगठन कार्य), विनय बाबा (स्वैच्छिक संगठन जनसेवा), जीवन प्रकाश (मंच ध्वनि-प्रकाश व्यवस्था), पवई घराना पाठक बंधु (शास्त्रीय संगीत), रवि रंजन (मंच उद्घोषणा-संचालन), नरसिंह यादव (गौ-पालन), अजीत राम और राम विलास (सफाईकर्मी) आदि लोग शामिल थे।

इस मौके पर काराकाट के सांसद महाबली सिंह, काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज आदि अतिथियों ने मंच से अपनी शुभकामनाएं व्यक्त कीं। डिहरी के विधायक सत्यनारायण सिंह यादव ने अपने संबोधन में डिहरी के विकास, डालमियानगर में प्रस्तावित रेल कारखाना की चर्चा करते हुए पर्यावरण संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्य की जानकारी दी। आरंभ में सुनील पांडेय ने आगतों का स्वागत और अंत में हुलास पांडेय ने धन्यवाद-ज्ञापन करते हुए आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला। पांडेय ब्रदर्स ने कहा कि समाज से ही पाया है, विभिन्न तबके के लोगों का सम्मान करना समाज के प्रति हमारा आभार है। समारोह में डॉ. संजय सिंह, डॉ.उमेश सिंह, डॉ. मनोज अग्रवाल,डॉ.नवीन नटराज, कलन्दर वर्मा, अरफ़ात खुर्शीद, मनीष सिन्हा, मुन्ना सिंह, सिकंदर सिंह, आकाश कुमार, चंदन तिवारी सहित अन्य गण्यमान लोग मौजूद थे।

रोहतास से विकाश चन्दन की रिपोर्ट

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.