सिटी पोस्ट लाइव,कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के विशुनपुर रोड वार्ड संख्या 19 में नाली सफाई के दौरान विवाद में नगर परिषद के सफाई कर्मी एवं एक दूसरे पक्ष के बीच मंगलवार की सुबह जमकर मारपीट हुई। इस दौरान दोनों पक्ष के कई लोग घायल हो गए हैं।घायलों में नगर परिषद के सफाई निरीक्षक राजू राम, सफाई मुंशी मिथिलेश भुइयां एवं सफाई कर्मी सुरेश राम शामिल है। वहीं, दूसरे पक्ष के अरुण गुप्ता एवं आकाश गुप्ता पिता-पुत्र शामिल है। मारपीट की घटना के बाद दोनों पक्ष तिलैया थाना पहुंचे, जहां पुलिस ने सभी घायलों का इंज्युरी काटते हुए इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा है। घटना में घायल नगर परिषद के कर्मियों ने बताया कि नगर प्रशासन के द्वारा झुमरीतिलैया के विभिन्न इलाकों में नालियों की सफाई कराई जा रही है, जिसे लेकर आज सुबह बिशुनपुर रोड में नाली की सफाई की जा रही थी। इस दौरान बिशुनपुर रोड निवासी अरुण गुप्ता के जेनरल स्टोर दुकान के सामने नाली की सफाई करने के बाद सफाई कर्मी जाने लगे। जिस पर अरुण गुप्ता ने नाली से निकाले गए कचरे को दुकान के सामने से हटाने की बात कही। जिस पर कर्मियों ने कहा कि हमारा काम नाली को साफ करना है, नगर परिषद की गाड़ी आकर कचरे को उठाकर ले जाएगी।
Read Also
इसके बाद दुकान के सामने नाली से निकाले गए कचरे को छोड़कर जाने के दौरान दुकानदार एवं नगर परिषद के कर्मियों के बीच बहस शुरू हो गई और बहस बढ़ने के बाद दोनों तरफ से मारपीट हो गयी। घटना के बाद नगर परिषद के कई सफाई कर्मी थाना पहुंचे. जिसके बाद नगर परिषद के विशेष पदाधिकारी नगर परिषद के कर्मियों को अपनी गाड़ी में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए।
Comments are closed.