सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: प्रभु राम की नगरी अयोध्या में भूमिपूजन के साथ ही पूरा देश उत्साह से सराबोर है। इस बीच रेलवे ने धनबाद से खुलने व गुजरने वाली अयोध्या की दो महत्वपूर्ण ट्रेनों का रूट बदल दिया है। रेलवे ने धनबाद से फिरोजपुर के बीच चलने वाली गंगा सतलज एक्सप्रेस (लुधियाना एक्सप्रेस) का रूट बदलने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन अब वाया अयोध्या के बजाय वाराणसी से लखनऊ के बीच रायबरेली होकर चलेगी। इसके साथ ही हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस का रूट भी बदल दिया गया है। यह ट्रेन भी अयोध्या के बजाय रायबरेली होकर चलेगी। ये दोनों ट्रेनें धनबाद से अयोध्या के लिए सीधी रेल सेवा मुहैया कराती थी। अब धनबाद के रेल यात्रियों को अयोध्या जाने के लिए वाराणसी के बाद दूसरी ट्रेन पकड़नी पड़ेगी। रेलवे के निर्णय से रेल यात्री मायूस
दरअसल नियमित ट्रेनें अभी रद्द हैं। इनके पटरी पर लौटते ही कई बदलाव दिखेंगे। ट्रेनें जहां पुराने पारंपरिक कोच के बजाय लाल रंग की एलएचबी डिब्बों के साथ दौड़ेंगी वहीं उनके रूट में भी बदलाव दिखेगा। धनबाद होकर चलने वाली हावड़ा इंदौर शिप्रा एक्सप्रेस, कोलकाता अजमेर एक्सप्रेस व कोलकाता अहमदाबाद एक्सप्रेस के रूट में भी बदलाव किया गया है। हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस के फेरे में कटौती होगी। ट्रेन हफ्ते में पांच दिन ही चलेगी। अन्य दो दिन इस ट्रेन को हावड़ा से बीकानेर के बीच चलाया जाएगा। दोनों ट्रेनों में यह बदलाव अक्टूबर से प्रभावी होगा।
Comments are closed.