कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री कोष में धोबी समाज देगा सहायता राशि
Dhobi society will provide funds in Chief Minister
कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए मुख्यमंत्री कोष में धोबी समाज देगा सहायता राशि
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री सहायता कोष में पटना जिला रजक समिति सहायता करने का निर्णय लिया है. समिति के महामंत्री रामविलास प्रसाद ने कहा कि बिहार प्रदेश के धोबी समाज के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी कोरोना बीमारी से बचने के लिए धन संग्रह कर मुख्यमंत्री बिहार के सहायता कोष में जमा करेंगे.
श्री प्रसाद ने कहा कि जनता कर्फ्यू के चलते बैठक नहीं करके मोबाइल फोन पर पदाधिकारियों से चर्चा कर निर्णय लिया है. हम दलित के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर आरआर कनौजिया, कारू रजक समिति के अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद, हरिलाल, मधुकर, भरत, राम कुमार, ललन अकेला, नरेश प्रसाद रजक, अमित रजक, रंजीत रजक, उमंग लाल उर्फ बबलू नंद किशोर रजक, मीना देवी शारदा देवी, गनौरी रजक, नीरज रजक, नरेश रजक, निराला रजक, मथुरा रजक, मंजू देवी, रतन रजक,जग्गू लाल रजक, राजू रजक, अर्जुन रजक, मुनमुन रजक, शंकर रजक, रामलाल रजक, ओम प्रकाश रजक, दशरथ राम, धर्मेंद्र रजक, छोटू रजक इत्यादि नेताओं ने अपनी सहमति एवं समर्थन किया है.
रामविलास प्रसाद महामंत्री ने बिहार के सभी धोबी परिवार से हाथ जोड़कर अनुरोध किया है कि बिहार के मीडिया के बार-बार अपील, मुख्यमंत्री बिहार सरकार एवं प्रधानमंत्री के अनुरोध को माने. कोरना जैसी खतरनाक बीमारी का सामना करने हेतु घर में ही रहकर दाल रोटी खाओ और बिहार से कोरना को भगाओ. जाहिर है कोरोना जैसी भीषण बीमारी के खतरे को देखते हुए पूरे देश में लॉक डाउन है. इसे लेकर केंद्र और राज्य सरकारें लगातार काम कर रही है. ऐसे में लोगों द्वारा की गई थोड़ी बहुत सहायता सरकार को और मजबूत करती है.
Comments are closed.