धनबाद: धनबाद एसीबी ने एक सब इंस्पेक्टर (एसआई) को 15 हजार रुपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दारोगा एक केस की डायरी लिखने के एवज में घूस ले रहा था।
जानकारी के अनुसार कांड संख्या 22/22 काउंटर केस में डायरी लिखने के लिए लोयाबाद थाना के एसआई नीलेश कुमार सिंह शिकायत कर्ता सुदेश चौहान से 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे। मामले की शिकायत सुदेश चौहान ने धनबाद एसीबी से की। इसके बाद एसीबी ने दारोगा को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जाल बिछाया। सोमवार को घूस की पहली किस्त 15 हजार रुपये तय हुई। इसके बाद तय जगह (धनबाद कोर्ट) पर शिकायत कर्ता सुदेश चौहान ने एसआई नीलेश सिंह को 15 हजार रुपये घूस दिया। इसी दौरान वहां पहले से मौजूद एसीबी टीम ने एसआई को घूस की रकम के साथ दबोच लिया और अपने साथ ले गई।
उधर, गिरफ्तार एसआई नीलेश कुमार सिंह ने अपने आप को निर्दोष बताया है। एसआई का कहना था कि शिकायत कर्ता के बेटे को कुछ दिन पूर्व एक मामले में उन्होंने जेल भेजा था, यह उसी का बदला लिया गया है। उन्होंने किसी तरह की कोई मांग नहीं की थी।
Comments are closed.