धनबाद : कुमारधुबी बाजार के सात दुकानों में लगी आग
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद : जिले के निरसा पुलिस अंचल क्षेत्र के कुमारधुबी बाजार में झोपड़ीनुमा दुकानों में आग लग गई । इस अगलगी में कई दुकानें जल कर खाक हो गई । घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग आग पर काबू पाने में जुट गए । घटना रविवार रात की है। वहीं आग लगने के कारणों का कुछ भी पता नहीं चला है । घटना कुमारधुबी ओपी क्षेत्र की है । मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस कुछ भी बताने से इंकार कर रही है । आशंका जताई जा रही है कि आग शॉट सर्किट से लगी है । कुमाहधुबी बाजार में लगी आग से करीब 7 दुकान जलकर खाक हो गई । इसमें राम लोचन प्रसाद का चावल , गेहूं और दाल गोदाम था । देवनारायण का भी चावल गेहूं का गोदाम था । शिव निवास प्रसाद का जन वितरण प्रणाली का गोदाम बना कर रखे थे। कुलवंत सिंह का होटल था । जितेंद्र सिंह का दुकान खाली था । मो. खल्ली मुबारक का दर्जी की दुकान में ग्राहकों के सभी कपड़े जलकर खाक हो गया। सहाबुद्दीन का ताला चाबी बनाने का दुकान था सभी दुकान जलकर खाक हो गए । दुकानदारों ने लगभग 7 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो जाने की बात कही है। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आयी , लेकिन उसमें पानी भी पर्याप्त मात्रा में नहीं था । स्थानीय लोगों ने किसी तरह आग को बुझा पाए । सोमवार की सुबह निरसा विधायक अरूप चटर्जी घटनास्थल पहुंचकर दुकानदारों को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया।
Comments are closed.