City Post Live
NEWS 24x7

लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर एहतियात बरतने का डीजीपी ने दिया निर्देश

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव,  रांची: झारखंड के डीजीपी एमवी राव ने राज्य के कई जिलों में लगातार हो रही वर्षा और तेज गति से चल रही हवा से उत्पन्न समस्याओं के मद्देनजर एसएसपी,एसपी और समादेष्टा को एहतियात बरतने तथा कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। डीजीपी ने गुरुवार को लगातार हो रही बारिश को देखते हुए निर्देश दिया है कि वैसे सभी पुलिस प्रतिष्ठान ,थाना, कार्यालय,या आवासीय परिसर, बैरक जिनमें पानी टपकता है और जो काफी पुराने और कमजोर हो चुके हैं,उसे इंजीनियर से तत्काल जाँच कराकर, अगर सुरक्षित नहीं हो तो खाली करवा दें ।
तथा उसके जगह तत्काल कोई वैकल्पिक व्यवस्था करें। साथ ही अपने – अपने क्षेत्राधिकार में जल – जमाव या किसी तरह की बड़ी संकट जनता के सामने उत्पन्न हो तो इस परिस्थिति में अपने पास उपलब्ध पुलिस बल एव संसाधनों के माध्यम से जिला प्रशासन के संपर्क स्थापित कर उनकी मदद करने का यथासंभव प्रयास करें । इसके अलावा इस प्रयास में पुलिस मुख्यालय के स्तर से कोई सहायता की आवश्यकता हो तो दूरभाष या कन्ट्रोल रूम के माध्यम से महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक पुलिस महानिरीक्षक (प्रोविजन) . पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) , पुलिस महानिरीक्षक (मानवाधिकार) से संपर्क स्थापित करें ।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.