सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि राजकीय श्रावणी मेला, 2021 का आयोजन बढ़ते संक्रमण व संभावित तीसरी लहर को लेकर स्थगित किया गया है। ऐसे मे देवतुल्य श्रद्धालुओं की आस्था व सुविधा को देखते हुए श्रावाण माह में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन के लिए ऑनलाइन व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है। इसको लेकर राज्य सरकार के वेबसाईट रींतहवअ.जअ के साथ देवघर उपायुक्त व पीआरडी देवघर के फेसबुक पेज व जिला प्रशासन के वेबसाईट पर ऑनलाइन बाबा का दर्शन श्रद्धालु कर सकते हैं।
इसके अलावे विभिन्न मीडिया चैनलों के माध्यम से भी बाबा बैद्यनाथ का ऑनलाइन दर्शन दिखाया जायेगा। साथ हीं सुबह होने वाली बाबा बैद्यनाथ की पूजा अर्चना को प्रातः 4ः45 से 5ः30 बजे तक लाईव दिखाया जायेगा। साथ हीं संध्या होने वाली श्रृंगार पूजा को 7ः30 बजे से 8ः15 बजे तक उपरोक्त सभी प्लेटफार्म पर प्रसारित किया जायेगा।
वहीं पूजा- पाठ के निर्धारित समय व बाबाधाम में इस वर्ष श्रावणी मेला को स्थगित रखने से संबंधित सूचना जानकारी व प्रचार-प्रसार को लेकर वृहत स्तर पर करने का निर्देश उपायुक्त द्वारा दिया गया, ताकि बाहर से आनेवाले लोगों को सही जानकारी के साथ घर बैठे निर्धारित समय पर टीवी या सोशल साईट के माध्यम से बाबा दर्शन कर सकें।
Comments are closed.