सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: आज का दिन काफी खास है। आज सोमवारी के संजोग के साथ देवघर में सावन की पहली सोमवारी पर मंदिर का पट 4 बजे सुबह खोला गया । पुजारी विनोद झा के द्वारा परंपरागत रूप से पूजा अर्चना की गयी । इस दौरान प्रशासनिक विभाग से उपायुक्त नैंसी सहाय, एसपी पीयूष कुमार पांडे, एसडीओ विशाल सागर, एसडीपीओ विकास चंद श्रीवास्तव एवं अन्य प्रशासनिक महकमे में के लोग उपस्थित थे। कड़ी सुरक्षा के बीच परंपरा के अनुसार बाबा बैद्यनाथ का पूजा अर्चना 5 बजे तक सरकारी पूजा किया गया। उसके बाद से पुरोहितों के लिए शारीरिक दूरी के साथ जलार्पण कराया गया, जो 7 बजे तक चलता रहा।
उपायुक्त नैंसी सहाय ने बताया कि कोरोना संक्रमण को लेकर मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था की गई है मंदिर का पट सुबह 4ः 00 बजे खोला गया 5ः00 बजे तक सरकारी पूजा हुआ उसके पश्चात तीर्थ पुरोहितों द्वारा जल अर्पण किया गया 6ः30 बजे मंदिर का पट बंद कर दिया गया। शाम को पुनः श्रृंगार पूजा के लिए 40 मिनट के लिए खोला जाएगा ताकि परंपरा का निर्वाह किया जा सके। उपायुक्त ने बताया कि लाॅक डाउन की वजह से जिला प्रशासन ने बाबा भोलेनाथ के शिवलिंग का ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था कर रखी है। जिसे जिला प्रशासन झारखंड सरकार के विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए प्रसारित किया गया जा रहा है। इस बीच आज से पूजा उर्चना शुरू होने के बाद डीसी ने पुरोहित समाज सी अपील की है कि पूजा के दौरान कोरोना के मद्देनजर समाजिक दूरियों का ख्याल रखा जाए ताकि कोरोना जैसी महामारी से बचा जा सके।
सोमवार को प्रशासनिक अधिकारी अहले सुबह से ही मंदिर पहुंचे और पूरी विधि व्यवस्था का जायजा लिया। देवघर एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि सावन के महीने में अक्सर श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने और जल अर्पण करने के लिए रणनीति बनाई जाती थी। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण को लेकर श्रावणी मेले पर प्रतिबंध है। ऐसे में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए शहर को सुरक्षित रखना मुख्य जिम्मेदारी है। जिसके लिए सभी सीमाएं सील की गई है । शिवगंगा और बाबा मंदिर के सामने बैरिकेडिंग कर दी गई है। बाहरी राज्यों के आने वाले श्रद्धालुओं को देवघर में प्रवेश से रोकना है । मालूम हो कि इस बार का सावन तिथियों के मुताबिक काफी शुभ और फलदाई है। इस बार पांच सोमवारी का संयोग है। और इस बार सिद्धि योग भी बन रहा है। ऐसे में बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना घर में भी की जाए तो फलदाई साबित होगा।
Comments are closed.