City Post Live
NEWS 24x7

उपायुक्त राय महिमापत रे ने जल संचयन को लेकर दिये आवश्यक निर्देश

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

उपायुक्त राय महिमापत रे ने जल संचयन को लेकर दिये आवश्यक निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव,  रांची: उपायुक्त राय महिमापत रे ने कहा कि जिला प्रशासन की कोशिश है कि अगले वर्ष, इस साल जैसे जल संकट की स्थिति न हो। जल संरक्षण के लिए चलाया जा रहा अभियान, जन अभियान की तरह किया जायेगा ताकि हर टोले तक इसकी पहुंच हो। उन्होंने लोगों से खुद जल संरक्षण के लिए आगे आने और दूसरों को प्रोत्साहित करने की अपील की। महिमापत मंगलवार को जल संचयन को लेकर समाहरणालय में आयोजित बैठक में बोल रहे थे। उपायुक्त ने जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों, सभी विभागों के प्रमुख, सीआरपीएफ, सीपीएफ प्रतिनिधियों सहित केन्द्र सरकार के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि रांची जिले में जितने भी हैंडपंप हैं, उसके पास वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाये जाने का निर्देश दिया गया है। पंचायत स्तर पर जलसहिया सभी टोलों में पेड़ लगायेंगी और लोगों को जल संचयन के लिए प्रोत्साहित करेंगी। उपायुक्त ने कहा कि भूगर्भ जलस्तर बेहतर बनाने के लिए जिले के सभी स्कूलों में पेड़ लगाये जायेंगे तथा रिचार्ज फैसिलिटी की भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने कहा कि रांची नगर निगम क्षेत्र के सभी ऊंचे भवनों को जल संरक्षण करना होगा। ऊंचे भवनों में जल संरक्षण की व्यवस्था जिला प्रशासन सुनिश्चित करेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि सभी सरकारी कार्यालयों और आवासों में रिचार्ज फैसिलिटी सुनिश्चित की जायेगी। उपायुक्त ने कहा कि जो डीप बोरिंग काम नहीं कर रहे हैं, उसकी मरम्मती की जायेगी और अगर उसकी मरम्मती नहीं हो पाती है तो उसे रिचार्ज प्वांइंट के तौर पर तब्दील किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो चापानल चल रहे हैं, उनके बगल में  रिचार्ज फैसिलिटी बनाया जायेगा ताकि पानी बर्बाद न हो। शहर में ऐसे तालाब जिनके रिचार्ज होने के रास्ते बंद हो गये हैं, उसे खुलवाने का आदेश चारों अंचलाधिकारी को उपायुक्त ने दिया। साथ ही उन्होंने जलाशयों के अगल-बगल अवैध निर्माण को भी हटाने का निर्देश दिया है। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जलसंचयन को लेकर प्रधानमंत्री के आह्वान पर मुख्यमंत्री ने पूरे राज्य में इस अभियान की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जिले में युद्धस्तर पर जलसंचयन को लेकर काम करने की तैयारी है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.