सिटी पोस्ट लाइव, हजारीबाग: चुरचू में विभिन्न मांगों को लेकर एनटीपीसी पंकरी बरवाडीह कोल माइंस एवं त्रिवेणी सैनिक लिमिटेड के विरुद्ध धरना दे रहे भू-रैयतों से उपायुक्त डाॅ. भुवनेश प्रताप सिंह और एसपी मयूर पटेल मिलने पहुंचे। चुरचू गांव के सैकड़ों भू-रैयतों ने एनटीपीसी त्रिवेणी सैनिक माइनिंग के विरुद्ध पिछले 8 जनवरी से अपनी मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं। भू-रैयतों की मांग है कि 2013 अधिनियम के तहत रोजगार व मुआवजा दिया जाए एवं जमीन अधिग्रहण किया जाए। हरियाली जमीन में कोयला खदान नहीं खोला जाए। ग्रामीणोंके इस आंदोलन से एनटीपीसी द्वारा ओबी ट्रांसपोर्टिंग कार्य बंद है। ग्रामीणों का कहना है कि बिना मुआवजा दिए ही कंपनी द्वारा रैयती जमीन पर ओबी डंप किया जा रहा है। ग्रामीणों ने हजारीबाग डीसी व एसपी से कहा कि एनटीपीसी द्वारा उनकी हमारी जमीन ली जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि कंपनी में भूरैयतों को नौकरी देने का प्रबंध किया जाए। इसके बाद ही वे कंपनी के साथ कदम से कदम मिलाकर चलेंगे। उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक हमारी धरना प्रदर्शन जारी रहेगी। मौके पर उपायुक्त डाॅ. सिंह ने सभी ग्रामीणों से कहा कि वे एनटीपीसी के अधिकारियों से मिलकरइस बात पर चर्चा कर उनके पक्ष में फैसला लाने की बात कही। ज्ञात हो कि विगत 3-4 माह पूर्व भी एनटीपीसी द्वारा लहलहाते फसल पर बुलडोजर मशीन से रौंद दिया गया था। अब कंपनी द्वारा पुनः आगे का खाली जमीन पर वह भी डंप करने का कार्य शुरू किया जा रहा है। धरना स्थल पर ही लोग सोने, खाने का कार्य कर रहे हैं। मौके पर बड़कागांवएसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद रावत, अंचलाधिकारी वैभव कुमार सिंह, बड़कागांवथाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो, डाडीकला थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, विधायक के भाई सुमित कुमार, संजय कुमार महतो, एनटीपीसी त्रिवेणी सैनिक के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।
Comments are closed.