City Post Live
NEWS 24x7

उपायुक्त ने जनता दरबार में शिकायतों के निष्पादन की समीक्षा की

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

उपायुक्त ने जनता दरबार में शिकायतों के निष्पादन की समीक्षा की

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर/रांची: झारखंड के देवघर जिले के उपायुक्त नैंसी सहाय ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में पूर्व के जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों के निष्पादन की समीक्षा की। इस दौरान जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने उपायुक्त के समक्ष समस्याओं को रखा। उपायुक्त ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी आवेदनों का भौतिक सत्यापन करते हुए समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द करें। साथ ही कहा कि शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह के अंदर अपनी प्रतिपुष्टि उपायुक्त कार्यालय में दें ताकि शिकायतों के निष्पादन की प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे। जनता दरबार के दौरान उपायुक्त सहाय ने लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण होगा। साथ ही बताया कि प्रत्येक बुधवार और शनिवार को प्रखण्ड कार्यालय में जन समस्याओं के समाधान के लिए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण सिंह, कार्यपालक दण्डाधिकारी मीनाक्षी भगत एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.