नपं के पहल पर जागा रेल विभाग, दलदल बनी सड़क पर गिट्टी-पत्थर डलवाया
सिटी पोस्ट लाइव : निर्मली-सकरी रेलखंड पर निर्मली नगर के दस लाख चौक के समीप रेल पुल के नीचे होकर गुजरने वाली सड़क पर जहां बारिश के कारण लोगों को यातायात में भारी परेशानी हो रही थी, वहीं गुरुवार को नगर प्रशासन की पहल पर गहरी नींद में सो रही रेल विभाग जाग गयी. बहरहाल कीचड़मय और गड्ढे वाली सड़क पर रेल आमान परिवर्तन कार्य करवा रही कार्य एजेंसी के द्वारा गिट्टी-पत्थर डलवाया गया. ताकि नागरिकों को सुगम यातायात सेवा का लाभ मिल सके.बता दें कि पिछले महीने से ही निर्मली नगर के दसलाख चौक के पास रेल पुल के नीचे से गुजरने वाली सड़क की स्थिति बारिश के बाद नारकीय थी और गैस एजेंसी की गाड़ियां, स्कूल बसें, बाइक व अन्य छोटी-बड़ी वाहनों का परिचालन सुगम तरीके से नहीं हो पा रहा था. इसे लेकर निर्मली नगर के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत, उपमुख्य पार्षद रंजीत नायक, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शंभु राय आदि ने बदहाल सड़क का जायजा लिया और रेल आमान परिवर्तन कार्य में जुटे कार्य एजेंसी के कर्मियों को सख्त निर्देश दिया.
इसके बाद सड़क को चलने योग्य बनाया जा सका. वहीं, निर्मली नगर के उप मुख्यपार्षद नायक ने बताया कि जलनिकासी, सुगम यातायात सहित विभिन्न मूलभूत सुविधाओं के मद्देनजर तेजी के साथ विकास काम हो रहा है. इसे लेकर नगर प्रशासन गंभीर है.
सुपौल से बिष्णु गुप्ता की रिपोर्ट
Comments are closed.