सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: स्थानीय सारठ प्रखंड स्थित स्वास्थ्य महकमा में जमीनी स्तर पर कार्य कर रहीं सारठ क्लस्टर की कुछ सहिया ने विभागीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन करते दिखीं। बताया जाता है कि सभी सहिया बिना कोई सूचना के कलस्टर ट्रांसफर का विरोध कर रहीं थी। वहीं इस संबंध में पीड़ित सहिया दुर्गावती देवी,यशोदा देवी,गीता देवी आदि ने बताया कि हमलोगों का चयन बतौर साहिया के रूप में 2006 में किया गया था और पिछले दस वर्षों से सारठ क्लस्टर में कार्य कर रही थीं। पर सारठ क्लस्टर की बैठक में हमलोगों को यह कह कर मना कर दिया गया कि आपलोगों का क्लस्टर ट्रांसफर हो गया है।
Read Also
जबकि इस विषय में न तो हमलोगों को किसी प्रकार का कोई मौखिक या लिखित आदेश दिया गया है। इस मामले को लेकर लगभग 20 दिन हो गया है। सहियों का कहना है कि क्लस्टर अंतर्गत चयनित गावों में भी काफी अनियमितता बरती गई है क्लस्टर सेंटर के करीब के गावों को छोड़ कर दूसरे गावों को क्लस्टर में जोड़ा गया है, जिसके कारण सहियों को कार्य करने में काफी परेशानी हो रही है, जिसका विरोध भी किया जा रहा है ।
Comments are closed.