City Post Live
NEWS 24x7

7 माह से लंबित वृद्ध व विधवा पेंशन की मांग को ले महिलाओं का प्रदर्शन

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, चतरा: चतरा में वृद्ध और विधवा महिलाओं को 7 माह से पेंशन नहीं मिल रहा है। ऐसे में ना सिर्फ वृद्ध और विधवा महिलाओं के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है बल्कि वे सरकार और जिला प्रशासन के उदासीन रवैये के कारण आर्थिक तंगी से भी जूझ रही हैं। लंबे समय से पेंशन का भुगतान नहीं होने से नाराज शहर की वृद्ध और विधवा महिलाओं ने विकास भवन में जमकर हंगामा किया। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर महिलाओं ने 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है।

वार्ड पार्षद गुड्डू सोनी के नेतृत्व में डीएसडब्ल्यूओ कार्यालय पहुंची महिलाओं ने कहा कि अगर 15 दिनों के भीतर आवंटन प्राप्त कर पेंशन का भुगतान नहीं किया जाता है तो समाहरणालय और विकास भवन का घेराव करते हुए अधिकारियों के वाहनों का चक्का जाम करा देंगे। वहीं वार्ड पार्षद ने भी 15 दिनों के भीतर पेंशन का भुगतान नहीं होने की स्थिति में सामूहिक रूप से समाहरणालय के समीप धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। वार्ड पार्षद ने कहा कि शहर के विभिन्न वार्डों में निवास करने वाली वृद्ध और विधवा महिलाओं के समक्ष जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन पेंशन ही है। ऐसे में अगर सात-सात महीने से पेंशन बकाया है तो उनकी स्थिति का अंदाजा बखूबी लगाया जा सकता है। इधर इस मामले में उपायुक्त दिव्यांशु झा ने कहा है कि आवंटन के अभाव में लाभुकों के खाते में पेंशन की राशि अब तक नहीं भेजी जा सकी है। आवंटन प्राप्त होते ही उनके  लंबित पेंशन का भुगतान कर दिया जाएगा।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.