City Post Live
NEWS 24x7

अवैध खनन मामले की जांच सीबीआई या एसीबी से कराने की मांग की

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के पूर्वी जमशेदपुर से निर्वाचित निर्दलीय विधायक सरयू राय ने  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र सौंप कर अवैध खनन मामले की सीबीआई एसीबी से जांच कराने की मांग की है। विधायक सरयू राय ने पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास पर लौह-अयस्क के अवैध खनन को प्रोत्साहित करने, सरकारी खजाना पर अरबों रूपया की चपत लगाने, अवैध खनन के दोषियों को नियमानुकूल कारवाई से बचाने, अवैध खनन करने वालों पर लगाये गये अरबों रूपये के जुर्माना की वसूली नहीं करने, महाधिवक्ता के साथ सांठगांठ कर जुर्माना वसूली संबंधी सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय की अवहेलना करने, कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों को परेशान एवं प्रताड़ित करने तथा उन्हें अपमानित कर पद से हटाने के षड्यंत्र करने का आरोप लगाया है। उन्होंने इस पूरे मामले की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) से कराने तथा उनके साथ इस षड्यंत्र में शामिल अवैध खनन के अन्य दोषियों एवं षड्यंत्रकारियों को दंडित करने का आग्रह किया है।

सरयू राय ने बताया कि   एक षडयंत्र के तहत जस्टिस एम बी शाह आयोग की अवैध खनन संबंधी अनुशंसाओं को झारखंड में लागू नही होने दिया गया ताकि राज्य में अवैध खनन को प्रोत्साहित कर एक महत्वपूर्ण प्राकृतिक संसाधन लौह अयस्क की बंदरबाँट की जा सके और नियम कानून का उल्लंघन कर अनुचित वित्तीय लाभ कमाया जा सके। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इस कुत्सित षडयंत्र में   तत्कालीन मुख्यमंत्री   रघुवर दास, तत्कालीन महाधिवक्ता-अपर महाधिवक्ता   अजीत कुमार एवं अन्य की मिलीभगत रही है।  इनकी सक्रिय भूमिका के बगैर यह षडयंत्र सफल नहीं हो पाता। इन्हांने स्वयं अनुचित वित्तीय लाभ प्राप्त करने की मंशा से अपने पद का दुरूपयोग किया है, निहित स्वार्थ के वशीभूत होकर इन्हांने नियम कानून को तोड़ा-मरोड़ा है और अमानत में खयानत किया है ताकि मुट्ठी भर अविवेकी व्यवसायी प्राकृतिक संसाधनों का कपटपूर्ण दुरूपयोग कर अपना निहित स्वार्थ साध सकें।

सरयू राय ने कहा कि इसकी जांच सीबीआई अथवा भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो से कराई जाय तो षडयंत्र के समग्र पहलू पूरी तरह से उजागर हो जायेंगे। षडयंत्र के पीछे की मानसिकता सामने आ जायेगी, राज्यहित की कीमत पर अवैध एवं गैरकानूनी धंधा करने वाले निहित स्वार्थी तत्वों का असली चेहरा उजागर हो जायेगा, झारखंड में राजनीति, अपराध और अवैध व्यवसाय के नापाक गठबंधन का भंडाफोड़ हो जायेगा। राज्य के एक बड़े खनन घोटाला को अंजाम देने वाले तथा नियम और कानून को धत्ता बताकर अपने और अपने सहयोगी गुर्गों के भ्रष्ट आचरण का बचाव कर छद्म इमानदारी का ढोंग रचने वाले सफेदपोशों की गर्दन कानून के शिकंजा में आ जायेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.