पूरे जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग, डीसी को सौंपा ज्ञापन
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी: झाविमो कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उपायुक्त को सौंप कर संपूर्ण खूंटी जिले को सूखाग्रस्त घोषित कर राहत कार्य चलाने और फसल बीमा का अविलंब भुगतान करने की मांग की है। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार द्वारा सिर्फ कर्रा प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित किया गया है, जबकि जिले के अन्य सभी प्रखंड तोरपा, रनिया, मुरहू, खूंटी और अड़की भी सुखाड़ की चपेट में हैं। ज्ञापन में कहा कि मानसून की बारिश औसत से काफी कम हुई है। इसके कारण धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गयी है। झाविमो ने विशेष राहत कार्य चलाने, 2017-17 और 2017-2018 के फसल बीमा का भुगतान अविलंब करने, कृषि लोन, केसीसी सहित किसानों के सभी तरह के ऋण माफ करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार ने सत्ता में आते ही किसानों का कर्ज माफ कर दिया। झारखंड सरकार भी किसानों के कर्ज को माफ करे। प्रतिनिधि मंडल में मो यासीन, मो मनीर अंसारी, जकरियस तिड़ू, सोमा मुंडाम्हादेव मुंडा, जलेश्वर नायक, रमजान खान, दुर्योधन महतो, सुरेंद्र नायक, बीनू गौंझू, अर्जुन महतो, मो उज्जेर और सनिका हस्सा आदि शामिल थे।
Comments are closed.