City Post Live
NEWS 24x7

कोहरे के कारण कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द का निर्णय

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

कोहरे के कारण कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द का निर्णय

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: ठंड के कारण बढ़ते कोहरे से ट्रेनों के परिचालन में परेशानी होती है। ठंड के कारण टै्रक पर कोहरा छाने लगा है। इसके देखते हुए दक्षिण-पूर्व रेलवे के ट्रेन परिचालन पर भी कोहरे का असर पड़ने लगा है। खास तौर पर पंजाब, नयी दिल्ली, कानपुर, जयपुर, लखनऊ से आने वाली ट्रेनों पर इसका असर दिखाई देने लगा है। जिसको देखते हुए ट्रेन संख्या 22857 सांतरागाछी-आनंद विहार साप्ताहिक एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 27 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। जबकि ट्रेन संख्या 22858 आनंद विहार-सांतरागाछी एक्सप्रेस को 17 दिसंबर से 28 जनवरी तक रद्द कर दिया गया है। वहीं इस दौरान इस ट्रेन में बर्थ का रिजर्वेशन भी नहीं किया जा रहा है। दक्षिण पूर्व रेलवे ने कोहरे के कारण सुरक्षित ट्रेनों का परिचालन करने के लिए अहम कदम उठाते हुए कोहरे में ट्रेनों की गति 60 किलोमीटर प्रति घंटे रखने के निर्देश जारी किए हैं। कोहरा के कारण ट्रेन के चालक को सिग्नल व ट्रैक दिखाई नहीं पड़ता है जिसके कारण हादसे का खतरा बढ़ जाता है। जिस रूट में कोहरा कम हो। वैसे ट्रैकों में ट्रेनों की रफ्तार 75 किलोमीटर प्रति घंटा तक रखी जा सकती है

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.