City Post Live
NEWS 24x7

डीडीसी ने केवाईसी फॉर्म व घोषणापत्र जमा कराने का दिया निर्देश

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

डीडीसी ने केवाईसी फॉर्म व घोषणापत्र जमा कराने का दिया निर्देश

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: उप विकास आयुक्त बिंदु माधव प्रसाद सिंह ने प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत छूटे हुए योग्य लाभुकों को पंचायत स्तर पर ग्रामसभा का आयोजन कर केवाईसी फॉर्म तथा घोषणापत्र जमा कराने हेतु निर्देश दिया है। ताकि प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराया जा सके | जिला आपूर्ति पदाधिकारी जयदीप तिग्गा ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है जिसके अंतर्गत शत-प्रतिशत लाभुकों को आच्छादित किया जाना है। परंतु वर्तमान में बहुत सारे लाभुकों को इस योजना के तहत लाभान्वित नहीं किया जा सका है। एजेंसी संचालकों को छूटे हुए लाभुकों को चयन करके केवाईसी फॉर्म जमा करने में काफी परेशानी हो रही है। इसके लिए उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तथा नोडल पदाधिकारी, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से अनुरोध किया है कि 1 सप्ताह के अंदर ग्राम सभा तथा कैंप का आयोजन कर अथवा सभी जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के माध्यम से छूटे हुए लाभुकों को इस योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु केवाईसी फॉर्म तथा घोषणापत्र एवं अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज जमाकर संबंधित गैस एजेंसी संचालकों को सूची के साथ विवरण उपलब्ध कराएं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.