सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: कोविड-19 से बचाव एवं इसके रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रतिदिन बढ़ रहे कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न प्रखंडों में स्थित इमारतों का निरीक्षण कर उन्हें कोविड केयर सेन्टर के रूप में चिन्हित करने का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को उप विकास आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिन्हा एवं अपर समाहर्ता जुगनू मिंज द्वारा पतरातू प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बरकाकाना का निरीक्षण किया गया।
Read Also
इस दौरान उनके द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध मूलभूत सुविधाएं जैसे बिजली, पेयजल, स्वच्छता आदि सुविधाओं का विस्तार पूर्वक जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त एवं अपर समाहर्ता ने अंचल अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को जल्द से जल्द इमारत को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया।
Comments are closed.