डीसी की पहल से को-ऑपरेटिव सोसायटी को फिर से मिला काम करने का अवसर
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद उपायुक्त अमित कुमार की पहल से जिले की 12 को-ऑपरेटिव सोसायटी को सात वर्षों के बाद फिर से बीसीसीएल में काम करने का अवसर मिलने की एक किरण दिखाई दी है। उपायुक्त की अध्यक्षता में सोमवार को को-ऑपरेटिव सोसायटी तथा बीसीसीएल के बीच बैठक हुई। बैठक में दोनों पक्ष को सुनने के बाद 7 साल की समस्या को सुलझाने के लिए उपायुक्त ने बीसीसीएल के सीएमडी को फोन कर बैठक में आने का आग्रह किया। सीएमडी भी उपायुक्त के आग्रह को स्वीकार करते हुए बैठक में उपस्थित हुए। बैठक में उपायुक्त ने कोल इंडिया लिमिटेड के 23 जुलाई 2007 के पत्र का उल्लेख करते हुए सीएमडी को बताया कि इसके दिशा निर्देश के अनुसार को-ऑपरेटिव सोसायटी को अर्नेस्ट मनी में 100 प्रतिशत छूट देने, एक करोड़ रुपये तक का ट्रांसपोर्टेशन कार्य, 20 लाख रुपये तक का सिविल कार्य, 10 लाख तक का सैनिटेशन एवं 5 लाख रुपये तक का हॉर्टिकल्चर, गार्डेनिंग एवं प्लांटेशन कार्य देने का स्पष्ट उल्लेख है। बीसीसीएल सीएमडी ने कहा कि वे बैठक बुलाकर को-ऑपरेटिव सोसायटी को सिविल कार्य, साफ-सफाई व अन्य कार्य आवंटित कर उनको काम देना शुरू करेंगे। सीएमडी ने बताया कि सीएसआर के माध्यम से भी कई प्रकार के काम को-ऑपरेटिव सोसाइटी को दिए जाएंगे। उपायुक्त ने कहा कि बैठक का सकारात्मक परिणाम निकला है। इससे सभी 12 को-ऑपरेटिव सोसायटी को पुनर्जीवित करने का शुभ अवसर मिला है। को-ऑपरेटिव सोसायटी को बीसीसीएल सहयोग करें। पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग एवं एमएसएमई को भी को-ऑपरेटिव सोसायटी को प्राथमिकता देनी है। को-ऑपरेटिव सोसायटी बड़े ठेकेदारों की तरह नहीं है। उन्हें प्रोत्साहन देना है। महाराष्ट्र एवं गुजरात का उदाहरण देते हुए उपायुक्त ने कहा कि वहां अधिकतर कार्य को-ऑपरेटिव सोसायटी द्वारा किए जाते हैं। इसी प्रकार हमें भी सहयोग प्रदान कर उन्हें पुनर्जीवित करने में आगे आना चाहिए।
Comments are closed.