सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: उपयुक्त राजेश्वरी बी एवं एसपी अंबर लकड़ा की संयुक्त अध्यक्षता में खनन टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को हुई। बैठक में डीसी ने अवैध उत्खनन के रोकथाम के लिए गठित टास्क फोर्स को शिकारीपाड़ा एवं गोपीकांदर में कोयला के अवैध उत्खनन को बंद कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि वन क्षेत्र में डीएफओ एवं टास्क फोर्स के सदस्य एवं गैर वन क्षेत्र में एसडीओ के नेतृत्व में टास्क फोर्स कार्रवाई करेगी।
Read Also
उन्होंने कहा कि सभी अंचल अधिकारी अपने-अपने कार्य क्षेत्र के अधीन पत्थर के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के नियमित जांच करेंगे एवं नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करेंगे। साथ ही वैसे क्षेत्रों को भी चिन्हित करने का कार्य करेंगे, जहां से बालू का अवैध उठाव होता हो, वैसे मार्गों को बंद करने का कार्य करें। साथ ही बालू के अवैध परिवहन की भी जांच करें। उन्होंने कहा कि प्रति माह 2 बार टास्क फोर्स द्वारा अभियान चलाया जाये।
Comments are closed.