सिटी पोस्ट लाइव, कोडरमा: जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनाडीह मौजा में संचालित एक पत्थर खदान में मंगलवार को शक्तिमान ट्रक गिरने से वाहन चालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी थी। इसको लेकर उपायुक्त रमेश घोलप ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच के लिए एक टीम गठित की है। इस टीम में निदेशक खान सुरक्षा करमा, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, अंचल अधिकारी डोमचांच और श्रम अधीक्षक कोडरमा को रखा गया है। उपायुक्त ने इस दल को त्वरित कार्रवाई करते हुए अपनी जांच रिपोर्ट तीन दिनों के अंदर देने का निदेश दिया है। उन्होंने कहा कि जांच में अगर घटना के लिए किसी स्तर की लापरवाही या किसी को दोषी पाया जाता है, तो उसपर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।
Read Also
गौरतलब है कि नवलशाही थाना क्षेत्र के पुरनाडीह मौजा में संचालित सरजू यादव के पत्थर खदान से पत्थर लेकर आ रहे शक्तिमान ट्रक के खदान में गिरने से बुधवार को दो शक्तिमान चालक की मौत हो गई थी। साथ ही दो शक्तिमान वाहन के परखच्चे भी उड़ गए थे। वाहन चालक की पहचान डोमचांच थाना क्षेत्र के बेहराडीह नावाडीह निवासी नकुल मेहता (42) और भुना दास (32) फुललवरीया निवासी के रूप में हुई थी। पूरे घटना को देखते हुए खनन विभाग से डीएमओ मिहिर सलकर, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, श्रम विभाग से लेबर सुपरीटेंडेंट अभिषेक वर्मा, अनिल प्रसाद एवं उनके साथ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर पूरे घटना एवं खनन क्षेत्र का मुआयना किया।
Comments are closed.