City Post Live
NEWS 24x7

डीसी ने कहा “अवैध खनन को हर हाल में बंद करें पदाधिकारी”

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

डीसी ने कहा “अवैध खनन को हर हाल में बंद करें पदाधिकारी”
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: डीसी संदीप सिंह ने जिले में अवैध खनन को पूर्ण रूप से बंद कराने का निर्देश दिया है। गुरुवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में उन्होंने अंचल अधिकारियों को भी इसमें सक्रिय भूमिका निभाने को कहा है। बैठक में उपायुक्त ने सभी अंचल अधिकारियों को यह निर्देश देतेे हुए कहा कि वे अपने क्षेत्रों की जाँच कर अवैध खनन के मामलों पर तुरंत कार्रवाई करें। साथी ही उसकी सूचना संबंधित थाना प्रभारी को भी दी जाए। अवैध खनन वाले क्षेत्रों की रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है। डीसी ने ट्रांसपोर्ट के बारे में भी आदेश दिये। उन्होने कहा कि हर वाहन की अच्छी तरह से जाँच की जानी चाहिए। मुख्य रूप से चालान की सटीक जाँच एप्प के माध्यम से करें। उन्होंने सभी अंचल अधिकारियों को यह निर्देेश दिया कि वे खनन क्षेत्र के संबंधित थाने के साथ एक टीम का गठन कर अवैध रूप से खनन करने वाले क्षेत्रों में छापेमारी करें। उस क्षेत्र को सील करें और सम्भव हो तो उसे धवस्त करें। इसकी जानकारी जिला खनन पदाधिकारी को भी दे। उन्होंने थाना प्रभारियों को मुख्य मार्गों पर चेक-पोस्ट बनाकर बालू, पत्थर या कोयले की ढुलाई वाले वाहनों की जांच का निर्देश दिया है। उनमें अवैध प्रवृति पायी जाए तो अनिर्वाय रूप से प्राथमिकी दर्ज करे। बैठक में अपर समाहर्ता जुगनु मिंज, जिला खनन पदाधिकारी, डीएसपी हेडक्वार्टर प्रकाश सोए, रामगढ़ एसडीपीओ अनुज उरांव, पतरातू एसडीपीओ प्रकाश चंद्र महतो सहित सभी प्रखण्ड के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं संबंधित थाना के थाना प्रभारी उपस्थित थे।

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.