City Post Live
NEWS 24x7

डीसी राजेश्वरी बी ने स्किल डेवलपमेंट को लेकर की बैठक

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: स्किल डेवलपमेंट से संबंधित जिला प्रशासन की योजनाएं शगुन सूतम, बाली फुटवियर से संबंधित बैठक सोमवार को आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी राजेश्वरी बी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि कोविड-19 के संक्रमण के प्रसार को ध्यान में रखते हुए इन योजनाओं पर कार्य किये जाये। अधिक से अधिक महिलाओं को इन योजनाओं से जोड़कर स्किल डेवलपमेंट का कार्य किया जाये। महिलाओं को शगुन-सूतम के माध्यम से कपड़ा सिलाई का प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी महिलाओं के जीवन में निश्चित रूप से बदलाव आएगा।
डीसी  ने कहा कि दसवीं एवं 12 वीं उत्तीर्ण कर चुकी बच्चियां भी अगर सिलाई का कार्य सीखना चाहती हों, तो उन्हें भी प्रशिक्षण दिया जाये। प्रशिक्षण देने का कार्य इसाफ द्वारा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 15-15 महिलाओं का समूह बनाकर 30 दिन तक प्रशिक्षण दिया जायेगा। जामा, काठीकुंड एवं हरिपुर के शगुन-सूतम केंद्र में महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। डीसी ने कहा कि किसी भी केंद्रों पर अगर मशीन मरम्मति की जरूरत हो, तो इसे जल्द से जल्द पूरा कर लें। स्कूल ड्रेस बनाने से संबंधित जो भी कार्य इन केंद्रों को प्राप्त हुए हैं एवं कोविड-19 के कारण पूर्ण नहीं हो सके हैं। उन्हें जल्द से जल्द पूर्ण किया जाये तथा निर्धारित समयावधि में आपूर्ति सुनिश्चित हो इसका ध्यान रखा जाये।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.