डीसी ने दिया बडा तालाब से मिट्टी निकलने का आदेश
सिटी पोस्ट लाइव, लोहरदगा: उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर विकास विभाग के कार्यप्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में शहर में बनाये जानेवाले मैरेज हॉल, टाउन हॉल, इंटेक वेल, शेल्टर, मुख्य सड़क के कालीकरण व निर्माण, सामुदायिक शौचालय का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बन रहे आवास, जलापूर्ति योजना, डोर टू डोर कलेशन आदि के कार्यप्रगति की समीक्षा की। प्रधानमंत्री आवास योजना में लंबित मामलों को जल्द पूरा करने और त्रुटियों को दूर कर लक्ष्य को पूरा करने करने का निदेश दिया गया। इसमें वार्डवार रिपोर्ट बनाकर उसका निबटारा करने का निदेश दिया गया। टैंकर से जलापूर्ति करने को लेकर उपायुक्त द्वारा निदेश दिया कि हर हाल में सुबह 7 बजे से 9 बजे तक लोगों को पीने का पानी देना सुनिश्चित करें। जरुरत पड़ने पर टैंकरों की संख्या बढ़ाने का निदेश दिया गया। बड़ा तालाब का हो रहे जीर्णोद्वार के मामले में उपायुक्त ने निदेश दिया कि खोदी गई मिट्टी को 2 दिन के भीतर निकलवा लें। साथ ही जीर्णोद्वार का डीपीआर तालाब के पास के साईनबोर्ड में पेंट करा दें ताकि योजना की पारदर्शिता बनी रहे। बैठक में उप विकास आयुक्त आर रॉनटा, , डीआरडीए निदेशक अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी ज्योति झा,कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद, नगर प्रबंधक, सिटी मिशन मैनेजर आदि शामिल हुए।
Comments are closed.