डीसी ने दवा दुकानदारों को सभी ज़रूरी दवाईयों का स्टाक रखने की अपील की
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: समाहरणालय सभागार में विभिन्न दवाई दुकान के मालिकों के साथ जिला प्रशासन की रविवार को बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता डीसी राजेश्वरी बी ने की। बैठक को संबोधित करते हुए डीसी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने की लड़ाई में आपका योगदान बहुत ही महत्वपूर्ण है। आपके सहयोग से हम निश्चित रूप से इस संक्रमण को रोकने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि सभी जरूरी दवाइयों का स्टॉक बना रहे, इसे सुनिश्चित करें। दवाइयों के सप्लाई से संबंधित अगर किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे अपने स्तर से दूर करने का निर्देश दी।
Read Also
जरूरी दवाइयों को अपने-अपने मेडिकल स्टोर में उपलब्ध रखने का निर्देश दी। जिससे आवश्यकता पड़ने पर लोगों को आसानी से उपलब्ध हो सके। उन्होंने कहा कि एसेंशियल सर्विसेज की गाड़ी को पूरे देश में कहीं भी नहीं रोका जा रहा है। अगर राज्य या राज्य से बाहर कहीं भी आपके दवाई ला रहे वाहन को रोका गया है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को देने का अपील किया, जिससे अपने स्तर से प्रयास कर आपकी समस्या को हर हाल में दूर करेगा। अपने मेडिकल स्टोर में दवाई की कोई भी कमी हो तो उसे दूर करने का अपील किया। जिससे विपरीत परिस्थिति में समस्या उत्पन्न नहीं हो। डीसी ने कहा कि दवाई दुकान पर भी सोशल डिस्टेंसिंग बना रहे इसका ध्यान रखने का निर्देश दी। लोगों को एक मीटर की दूरी पर खड़े रहने का आग्रह किया। सभी को ख्याल रखने का अपील डीसी ने की। दवाई दुकान के मालिकों ने उपायुक्त को आश्वस्त किया कि दुमका जिला में दवाई की कोई समस्या नहीं होगी। किसी भी परिस्थिति में लोगों को परेशान नहीं होने दिया जायेगा। इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी भी उपस्थित थे।
Comments are closed.