City Post Live
NEWS 24x7

नुक्कड़ नाटक कर डीएवी के बच्चों ने दिया संदेश, इस्तेमाल नहीं करें प्लास्टिक बैग

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

नुक्कड़ नाटक कर डीएवी के बच्चों ने दिया संदेश, इस्तेमाल नहीं करें प्लास्टिक बैग

सिटी पोस्ट लाइव : सुल्तानगंज के अपर रोड स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रैली का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन नगर परिषद सुल्तानगंज के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद, प्राचार्य डॉक्टर शिव शंकर कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने प्रस्तुति दी और आम जनों से प्लास्टिक का बैग इस्तेमाल ना करने की नसीहत भी दी. इससे पूर्व आगत अतिथियों का स्वागत छात्र-छात्राओं ने स्वागत गान गाकर किया. विद्यालय प्रबंधन की अलका मिश्रा और दीपक भारद्वाज ने प्लास्टिक से होने वाले नुकसान एवं इसके समाधान पर उपस्थित लोगों को संबोधित किया. छात्रों को संबोधित करते हुए नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि प्लास्टिक को त्यागना ही होगा यह प्रदूषण का एक बड़ा कारक है.

उन्होंने छात्रों से अपील की कि वो अपने घर में अभी पॉलिथीन का इस्तेमाल नहीं करें और जिसे करता दिखे उसे भी मना करें. धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर शिव शंकर सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवार की ओर से इस तरह का आयोजन लगातार करवाया जाएगा. कार्यक्रम के बाद विद्यालय प्रांगण से एक जागरूकता रैली नगर भ्रमण को निकली, जिसे कार्यपालक पदाधिकारी शशि भूषण प्रसाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वही मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी शशिभूषण प्रसाद के साथ साथ स्वच्छता निरीक्षक दिलीप कुमार दुबे, विद्यालय प्राचार्य डॉक्टर शिव शंकर सिंह, पूर्व पार्षद दीपांकर प्रसाद पार्षद , सौरभ कुमार व शिक्षक शिक्षिका मौजूद थे.

सुल्तानगंज से बॉबी मिश्रा की रिपोर्ट 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.