City Post Live
NEWS 24x7

टाउन हॉल परिसर में प्रतिदिन चल रहा योग का पूर्वाभ्यास

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

टाउन हॉल परिसर में प्रतिदिन चल रहा योग का पूर्वाभ्यास

सिटी पोस्ट लाइव, मेदिनीनगर: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर योग का पूर्वाभ्यास कराया जा रहा है। जिला स्तरीय योग पूर्वाभ्यास का कार्यक्रम टाउन हॉल में प्रतिदिन प्रात: 6 बजे से चल रहा है। दूसरे दिन भी सिविल सर्जन डॉ० जॉन एफ केनेडी के साथ जिले के योग साधकों ने योग किया। जिला प्रशासन, स्वास्थय विभाग के तत्वावधान में योग का पूर्वाभ्यास पतंजलि योग संस्थान के सहयोग से कराया जा रहा है। योग पूर्वाभ्यास में सिविल सर्जन डॉ० जॉन एफ केनेडी के अलावा पूर्व सिविल सर्जन डॉ० आरपी सिन्हा, सहायक जनसंर्क पदाधिकारी बिजय कुमार ठाकुर सहित अन्य, अधिकारी, कर्मी, स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राएं शामिल थे। पतंजलि योगपीठ के सदस्यों ने भजन के साथ कराया योगाभ्यास पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से जुड़े स्थानीय जिला समिति के सदस्यों द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के निर्धारित मापदंड के अनुरूप भजन के साथ योग का पूर्वाभ्यास कराया गया। पतंजलि योगपीठ के राजू शरण, धीरज कुमार, ममता, विकास, संतोष, सतीश आदि योग प्रशिक्षकों ने सभी योग साधकों को योगाभ्यास कराया। प्रशिक्षकों ने योग में घुटना चालन, तड़ासन, वृक्षासन, पाद हस आसन, अर्ध चंद्रासन, त्रिकोणासन, दंडासन,गृभा चालन, स्कंद चालान, कटी चालान, वज्रासन, भद्रासन, वक्रासन, उष्ट्रासन, मकरासन, भुजंगासन,सल्भ आसन, उत्तानपाद आसन आदि आसन कराया। साथ ही प्रणयाम में अनुलोम-विलोम, कपाल भारती आदि का अभ्यास कराया गया। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से जुड़े स्थानीय जिला समिति के सदस्य राजू शरण ने योगाभ्यास कर रहे योग साधकों को योग करने का संकल्प भी कराया। संकल्प के तहत उन्होंने कहा कि हमें अपने मन को हमेशा संतुलित रखना है। मैं खुद के प्रति, कुटुंब के प्रति, काम, समाज और विश्व के प्रति शांति आनंद और स्वास्थ्य के प्रचार के लिए वचनबद्ध हूं। मैं अपने कर्तव्य निर्वाह के प्रति कुटुंब और कार्य के प्रति तथा समाज और समूचे विश्व में शांति, स्वास्थ्य और सौहार्द के प्रचार के लिए कृतसंकल्प हूं।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.