हिंदपीढ़ी इलाके में सीआरपीएफ तैनात, रांची आने जाने वाले सभी बॉर्डर सील
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी में मंगलवार से सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद कर दी गई है। इलाके से लोगों के बाहर निकलने की बात सामने आने के बाद दो कंपनी सीआरपीएफ की तैनाती भी कर दी गई है। वहीं रांची में बढ़ते को रोना संक्रमित मरीजों को देखते हुए राजधानी के सारे बॉर्डर को सीलकर दिया गया है। केवल मान्य मामलों में ही छूट दी जा रही है। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद राजधानी रांची में काफी बदलाव देखा गया। बहुत जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकले और खरीदारी कर तुरंत अपने घरों में चले गए। कई सब्जी बाजारोंमें भीड़ को देखते हुए पुलिस ने बाजार नहीं लगने दिया और सभी से आग्रह कर अपने अपने घर जाने को कहा। सब्जी बाजारों में भी अन्य दिनों की अपेक्षा मंगलवार को कम भीड़ देखी गयी।
हिंदीपीढ़ी में सीआरपीएफ के 150 जवानों की तैनाती हुई है। तीन शिफ्ट में जवान काम करेंगे।
सड़कों पर सुबह भीड़ के बाद पसरा सन्नाटा
राजधानी रांची के सड़कों पर सुबह लोगों की खरीदारीकरते भीड़ देखी गई। इसके बाद लोग सामानों की खरीदारी कर अपने अपने घर चले गए। दोपहर के बाद पूरी राजधानी में सड़कों पर सन्नाटा दिखा। बेवजह घरों से बाहर निकलने वालों के खिलाफ पुलिस पूछताछ करते देखी गई। बिना हेलमेट बाइक चलाने और ट्रिपल राइट चलने वालों से ऑनलाइन जुर्माना भी वसूला गया। पुलिसकर्मी लोगों से अपील करते भी दिखे और कहा की बेवजह अपने घरों से ना निकले। काम होने पर ही घर से निकले घर से निकलने के दौरान मास्क लगाकर निकले। साथ ही खरीदारी के दौरान सोशलडिस्टेंसिंग का पालन करें।
राजधानी रांची के अलग-अलग क्षेत्रों में जरूरतमंदऔर गरीब लोगों को सामाजिक संगठन, धार्मिक संगठन और राजनीतिक दलों के लोग भोजन कराते देखे गए। इसके अलावा थानों में भी सामुदायिक रसोई केंद्र के माध्यम से लोगों को भोजन कराया गया। उल्लेखनीय है कि पूरे रांची जिले में अब तक 76 मरीज सामने आ चुके हैं । उसमें भी हिंदपीढ़ीमें मरीज की संख्या सर्वाधिक 52 है।
कोरोना पॉजिटिव की लगातार बढ़ रही संख्या पर लोग खुद कर रहे हैं गली मोहल्ले सील
राजधानी रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ रही लगातारसंख्या के मद्देनजर कोकर, लालपुर, डेलाटोली, पीएनटी कॉलोनी, बरियातू और हरमू सहित कई इलाकों के मोहल्ले के लोगों ने अपने-अपने गलियों को खुद से सील कर दिया है। ना ही किसी को बाहर जाने की इजाजत है और ना ही बाहर से आने वालेको अंदर आने की इजाजत दी जा रही है।
Comments are closed.