करम एकादशी पर बाबा मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: करम एकादशी त्योहार को लेकर सोमवार को बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। पूरा मंदिर परिसर भक्तों से पटा रहा। तड़के बाबा मन्दिर का पट खुलते ही लोगों का हुजूम मन्दिर प्रांगण में उमड़ पड़ा था। वहीं कांवरियों की लाइन भी काफी लंबी लग गयी थी। करम एकादशी और सोमवार एकसाथ होने के कारण पूजा का विशेष महत्व होता है। एकादशी को पद्मा एकादशी भी कहा जाता है। मन्दिर के तीर्थ पुरोहित दुर्लभ मिश्र का कहना है कि आज के दिन बाबा को जलार्पण करना काफी लाभकारी होता है। उन्होंने बताया कि एकादशी में भगवान विष्णु और गणेश की पूजा के साथ-साथ भोलेनाथ की पूजा करने का विशेष महत्व है।
Comments are closed.