City Post Live
NEWS 24x7

आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से बक्सर में कोरोना वॉरियर्स को दिया गया कोविड सुरक्षा किट

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से बक्सर में कोरोना वॉरियर्स को दिया गया कोविड सुरक्षा किट

सिटी पोस्ट लाइव : शांतिदूत श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस के अवसर पर कोरोना वॉरियर्स को सम्मानित करने की दिशा में प्रथम चरण में पत्रकारों को इम्युनिटी किट, इम्यून ड्रॉप, हैंड सैनिटाइजर और मास्क के रूप में सूती गमछे का वितरण के पश्चात अपने दूसरे चरण में आर्ट ऑफ लिविंग बक्सर ने कोरोना वॉरियर्स को उस समय सम्मानित किया, जब आज सुबह-सुबह प्रवासी मजदूर बंधुओं को ट्रेन लेकर बक्सर स्टेशन आयी।

उस समय वहाँ मौजूद सभी कोरोना योद्धाओं पुलिस कर्मी,डॉक्टर्स, नर्स ए0 एन0 एम0 व अन्य स्वाथ्य कर्मियों के साथ-साथ बक्सर रेलवे स्टेशन के स्टेशन मैंनेजर राजन कुमार, कमर्शियल इंस्पेक्टर अजय कुमार, बक्सर के ऐ0सी0एम0ओ0 के0 के0 राय व ब्लॉक हेल्थ मैंनेजर आनन्द राय सहित वहाँ उपस्थित लगभग 70 लोगों को श्री श्री रविशंकर जी द्वारा प्रवर्तित आर्ट ऑफ लिविंग के इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ ह्यूमन वैल्यू (IAHV) के तरफ से स्टेट एपेक्स मेंबर दीपक पांडेय द्वारा क्रमशःश्री श्री तत्त्व का इम्यून किट,इम्यून ड्राप और हैंड सैनिटाइजर दिया गया।

कोरोना कोविड 19 रूपी इस महामारी के दौर में कोरोना वॉरियर्स का फिट रहना अनिवार्य है जो निरन्तर अपनी जान जोखिम में डालकर इस महामारी पर विजय प्राप्त करने हेतु लगातार प्रयासरत हैं। इस इम्युनिटी किट में शामिल अमृत गिलोय, टर्मरिक टैबलेट, तुलसी ड्रॉप, शक्ति ड्रॉप व आयुकांति लेहियम जहाँ एक तरफ प्राचीन औषधीय विधि से हमारी इम्युनिटी सिस्टम को बिल्डअप करते हैं वही इस कठिन परिस्थिति में चलते-फिरते हर समय बिना पानी हाथों की साफ सफाई हेतु प्रयुक्त होने वाला हैंड सेनेटाइजर आज मानो जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। अतः कोरोना वॉरियर्स के इम्युनिटी को बढ़ाने और दुरुस्त रखने हेतु आयुर्वेदिक गुणों से परिपूर्ण इम्युनिटी किट और हैंड सैनिटाइजर का वितरण निश्चय ही एक सराहनीय पहल है।

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.