रिम्स में कोरोना जांच की सुविधा शुरु, 12 घंटे में आयेगी रिपोर्ट
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल राजेन्द्र आयुविज्ञान संस्थान (रिम्स) में शुक्रवार से कोरोना वायरस की जांच शुरु हो जायेगी। रिम्स निदेशक डा दिनेश कुमार सिंह ने संपर्क करने पर बताया कि रिम्स में करोना वायरस की जांच शुरु हो जायेगी। अब सैंपल को बाहर नहीं भेजना पड़ेगा। आठ से 12 घंटे में रिपोर्ट आ जायेगी। रिम्स प्रबंधन ने रियल टाइम पीसीआर मशीन मंगा ली है। मशीन को इंस्टॉल किया गया। अब माइक्रोबायोलॉजी विभाग इसकी जांच करेंगे। फिलहाल एक मशीन आया है और दूसरा मशीन एक सप्ताह में आ जायेगा।
कोरोना वायरस को लेकर अस्पताल अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप ने कहा कि रिम्स में इमरजेंसी के सामने कोरोना के लिए हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां जूनियर डॉक्टर के अलावा कर्मचारियों की 24 घंटे तैनाती की गई है। रिम्स में जिस शख्स का ब्लड सैंपल लिया जाएगा। उसे रिपोर्ट आने तक निगरानी में रखा जाएगा। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा। रिम्स में 200 लोगों की इलाज की व्यवस्था हैं।
Comments are closed.